करवा चौथ का दिन पति-पत्नी के लिए खास होता है। यही वो दिन होता है, जब पत्नी पूरे दिन व्रत रखती है और रात के समय चांद को देखकर ही कुछ खाती है। अपने पति के हाथों से व्रत को पूरा करती है। इस दिन की तैयारियां भी वो पहले से ही करके रखती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो भी इस दिन अपने पति के लिए खास तरीके से तैयार जो होना चाहती है। हाथों में मेहंदी और सोलह श्रृंगार कर वो अच्छे से तैयार होती है, ताकि जब पति की नजरें पड़े तो तारीफ के कुछ शब्द सुनने को मिले। ऐसे में आप कुछ शब्द नहीं बल्कि अपने पार्टनर के लिए अच्छी-अच्छी शायरी को लिखकर उन्हें सुना सकते हैं। इससे आपके पार्टनर और आपका दिन सबसे खास बन जाएगा।
इसके लिए आप कुछ अच्छी और दिल को छू जानें वाली शायरियों को सुनाएं और इस दिन को सबसे खास और अच्छा मनाएं।
करवा चौथ शायरी (Karwa Chauth Shayari)
1. मेहंदी लगी है हाथों पर, माथे पर सजाया है पिया के नाम का सिंदूर
हाथों में पहनी हैं प्यार की चूड़ियां
लाल जोड़े ने भी निखारा है नूर
सात जन्मों तक रहेंगे साथ
यही वादा निभाएंगे हमेशा एक साथ
हर साल मनाएंगे करवा चौथ का त्योहार खास
Happy Karwa Chauth 2024
2. तुम्हारे लिए मैंने रखा है व्रत
तुम्हारे साथ जीवनभर रहना है संग
हर शाम को बनाना है करवा चौथ की तरह स्पेशल
तुम्हारे साथ मेरे जीवन की हर पल को करना है शेयर
थामा है आपका हाथ, तभी रहन है जीवनभर साथ
प्यार से मनाएंगे करवा चौथ का त्योहार
Happy Karwa Chauth 2024
3. करवा चौथ की रात है बेहद खास
तुम्हारे साथ मेरे जीवन की सबसे रोमांटिक रात
तुम्हारे प्यार में खोना है तुम्हारे साथ
प्यार के साथ बना रहे हमारा ये साथ
किया है वादा रहेंगे हमेशा साथ
हैप्पी करवा चौथ 2024
पत्नी के लिए करवा चौथ रोमांटिक शायरी (Romantic Karwa Chauth Shayari for Wife)
4. धड़कन मेरी तुमसे है, आशिकी भी तुमसे है
बताएं तो बताएं कैसे मेरी जिंदगी, धड़कन और सांसे सिर्फ आपसे हैं
इस दिन को खास बनाना बस आपके लिए है
इसलिए हम आपके साथ हमेशा के लिए हैं।
हैप्पी करवा चौथ 2024
5. ना चांद चाहिए ना ही फलक
मुझे बस देखनी है तेरी झलक
आसमान भी कर रहा है आपका इंतजार
तभी आसमान से बाहर निकलेगा ये चांद
सितारे भी चमक नजर आएगी सबसे अलग
हर फूल से आएगी अलग महक
करवा चौथ का व्रत होगा पूरा
जब सजकर निकलेंगी आप
हैप्पी करवा चौथ 2024
6. तेरे नाम को अपने होंठो पर सजाया है
तेरी रूह को अपने दिल में बसाया है
दुनिया में तुम सा नहीं मिलेगा कोई
दिल के ऐसे कौने में छुपाया है तुम्हें
Happy Karwa Chauth 2024
7. सजने-संवरने का दिन आया है
प्यार का पैगाम लाया है
कुछ कहने, तो कुछ बताने आया है
इस दिन के साथ दो प्यार करने वालों के दिल का हाल जानने आया है
करवा चौथ पर दोनों रहें साथ
इसलिए ये खास दिन हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां भर के लाया है
Happy Karwa Chauth 2024
इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: सामान्य कैलेंडर से कैसे अलग है करवा चौथ का पंचांग?
पति के लिए करवा चौथ शायरी (Karwa Chauth Shayari for Husband)
8. जब तक न देखे आपका चेहरा
नहीं पूरा होगा करवा चौथ का त्योहार
आपके बिना कुछ नहीं है हमारा जीवन
जल्दी आएं और करें हमारा व्रत सफल
करवा चौथ को मनाएंगे सबसे स्पेशल
Karwa Chauth 2024
9. हाथों में सजाई आपके नाम की मेहंदी
पहनी हैं लाल चूड़ियां, प्यार से लगाया है मांग में सिंदूर
पहना है सुहाग का जोड़ा, सजाई है खाली
भगवान आपकी उम्र को कर दें लंबी
यही दुआ हो जाए कबूल
Happy Karwa Chauth 2024
10. चांद की रौशनी लाई है ये पैगाम
आज आया है पिया को खुश करने का खास दिन
सज-संवरकर करें पिया का इंतजार
क्योंकि आप रहेंगे हमारे दिल के पास
इसलिए रखा है करवा चौथ का व्रत
करवा चौथ की शायरी 2024
11. चांद सितारों से जग जगमगाया है
करवा चौथ का ये खास दिन आया है
आज तो है बस मुझे अपने पिया का इंतजार
जल्दी से आ जाओ
अब तो चांद भी आने वाला है
Happy Karwa Chauth 2024
12. चांद की करूंगी पूजा
तुम्हारी सलामती और लंबी उम्र की मागूंगी दुआ
लग जाए तुम्हें मेरी उम्र
गम रहे हर पल तुमसे जुदा
साथ बना रहे तेरे साथ हमेशा मेरा
Happy karwa Chauth 2024
13. सजना का इंतजार, चांद का दीदार
प्यार की मिठास और दिल का सुंदर अहसास
करवा चौथ का दिन हम दोनों के लिए रहे खा
सदा बनी रहे ये मोहब्त हम दोनों रहे साथ
करवा चौथ 2024
14. व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
हो लंबी उम्र तुम्हारी
हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ !
Happy Karwa Chauth!
15. हाथों की मेहंदी में लिखा है पिया जी नाम
चांद के साथ रहेगा आपका इंतजार
हाथों से पिलाएंगे पानी, तभी पूरा करूंगी अपना व्रत
हमेशा आपके जीवन में भरूंगी रंग
नहीं आने दूंगी को बाधा
यहीं है मेरा सच्चा वादा
Happy Karwa Chauth 2024
16. ये उम्र भर का है साथ
खुशियों की है ये सौगात
सदा बना रहे हम दोनों का साथ
ऐसे ही हर साल मनाते रहें करवा चौथ का त्योहार
चांद को देख करूं आपका दीदार
प्यार से आपका प्यारा साकार
Happy karwa Chauth 2024
इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: पहली बार करने जा रही हैं करवा चौथ का व्रत, तो जरूर करें इन नियमों का पालन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों