करीना कपूर खान को बच्चे कितने पसंद हैं, इस वीडियो को देखने के बाद आप इस बात का अंदाजा लगा सकती हैं। करीना तैमूर के ही नहीं इन बच्चों के भी बेहद करीब हैं। करीना अपनी ननद सोहा अली खान के घर गई थीं और इस दौरान वे मीडिया के कैमरों में कैप्चर हो गईं।
करीना का इनाया से प्यार
कैप्चर हुई वीडियो में करीना कपूर, सोहा की बेटी इनाया नौमी खेमू को प्यार कर रही हैं। यह वीडियो बेबो के लविंग साइड फैंस को काफी पसंद आ रहा है। करीना कपूर की इनाया संग ऐसी बॉन्डिंग कम ही देखने को मिलती है। अक्सर तैमूर और इनाया को साथ में समय बिताते और खेलते हुए देखा गया है।
View this post on Instagram
इस वीडियो में करीना इनाया को माथे पर किस कर रही हैं। इस दौरान तैमूर साथ में नहीं हैं। कुछ समय पहले सोहा अली खान, करीना के रेडियो शो में गेस्ट बनी थीं। जहां दोनों ने अपने मदरहुड से जुड़ी कई बातें शेयर की थी।
इसे जरूर पढ़ें: करीना की इन चीजों पर फिदा हैं सारा अली खान
इस दौरन करीना ने यह भी बताया था कि तैमूर के जन्म के बाद उन्हें घर लाते टाइम उन्हें कैसा महसूस हुआ था? करीना कपूर खान ने कहा, “आज भी मुझे वो पल याद है जब तैमूर को पहली बार घर लेकर आ रहे थे। हम ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से तैमूर को लेकर घर लेकर आ रहे थे। उस दौरान मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था लेकिन साथ में मैं घबराई भी हुई थी। तैमूर इतना छोटा सा था. वो पहली बार गाड़ी में बैठा था। सड़क पर हल्के से झटकों से ही मेरे दिल की धड़कन रुक जा रही थी। तैमूर की हॉस्पिटल से घर की पहली जर्नी को मैं कभी नहीं भूल सकती हूं।“
इसे जरूर पढ़ें: सारा ने अपने पैरेंट्स के तलाक पर कही ये बात, सैफ नहीं करना चाहते हैं अपनी बेटी के साथ फिल्म
करीना का सारा से प्यार
सारा के पिता सैफ अली खान ने एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी और पिछले 14 सालों से दोनों अलग हैं। इस बीच साल 2012 में सैफ ने एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की जिससे उन्हें एक बेटा तैमूर अली खान भी है। लेकिन पटौदी खानदान बेहद ओपन माइंडेड है और बच्चों के बीच भी किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है।
सारा ने करीना के बारे में बात करते हुए कहा, “करीना बहुत ही प्रोफेशनल हैं, अपने काम में माहिर हैं। वर्क लाइफ और फैमिली को बैलेंस करना मैं उनसे जरूर सीखूंगी लेकिन अभी इसमें बहुत समय है। हम कई बार एक साथ डिनर करते हैं और जब टेबल पर होते हैं तो वो अपनी कई बातें हमें बताती हैं। साथ ही अपने ओपिनियन भी रखती हैं और हमसे बहुत ही खुलकर बात करती हैं। बहुत अच्छी बात है कि करीना ने कभी मां बनने की कोशिश नहीं की और पापा ने भी कभी हमें या उन्हें फोर्स नहीं किया।“
सारा कई बार करीना कपूर खान के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और उन तस्वीरों को देख यही लगता है कि करीना और सारा बहुत अच्छी दोस्त हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों