Kalank Movie: क्या हो सकती है कहानी?

फिल्म में वुमने एक्सपेक्ट भी है। फिल्म ‘कलंक’ के ट्रेलर को देख कर साफ पता चल रहा है कि इस फिल्म को प्रेम, धर्म और आत्मसम्मान की कसौटी पर ढालने का प्रयास किया गया।

Kalank teaser out alia bhatt madhuri dixit and sonakshi Sinha looks fabulous in movie

धर्मा प्रोडक्‍शन के तले बनी फिल्‍म रिलीज होने को तैयार है। फिल्‍म के 3 गाने और कई टीजर सोशल मीडिया पर छाय हुए हैं। अब इस फिल्‍म का ट्रेलर भी आउट हो चुका है। करण जौहर ने भी फिल्‍म ‘कलंक’ का पोस्‍टर रिलीज करते वक्‍त लिखा था कि यह फिल्‍म उनका ड्रीम प्रोजेक्‍ट हैं, यह फिल्‍म है जिसके वह सपने देखा करते थे। इस फिल्‍म को वह अपने पिता यश जौहर के लिए बनाना चाहते थे क्‍योंकि यह उनका भी ड्रीम प्रोजेक्‍ट था। उनकी डेथ पहले कलंक उनका आखरी प्रोजेक्‍ट था। करण इस फिल्‍म पर 15 साल से काम कर रहे थे। अब जा कर यह फिल्‍म तैयार हुई है रिलीज होने को तैयार है। फिल्‍म का सब्‍जेक्‍ट काफी अलग यह हमें फिल्‍म के टीजर देख कर ही पता चल रहा है। फिल्‍म के टीजर को देख कर लग रहा है कि सभी पात्रों को बेहद अलग अंदाज में दिखाया गया है। फिल्‍म के गानें भी बेहद सुरीले हैं। फिल्‍म में वुमने एक्‍सपेक्‍ट भी है। फिल्‍म ‘कलंक’ के ट्रेलर को देख कर साफ पता चल रहा है कि इस फिल्‍म को प्रेम, धर्म और आत्‍मसम्‍मान की कसौटी पर ढालने का प्रयास किया गया। मगर, इस फिल्‍म की कहानी क्‍या हो सकती है? तो चलिए हम आपको इस कहानी के बारे में बताते हैं।

Kalank teaser out alia bhatt madhuri dixit and sonakshi Sinha looks fabulous in movie

क्‍या है कहानी

करण जौहर की अपकमिंग फिल्‍म कलंक की चर्चा चारों ओर हो रही है। इस फिल्‍म के कई टीजर लॉन्‍च हो चुके हैं। टीजर 2 मिनट का ही है। मगर, उसे देख कर इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म में 1945 के दौर को दिखाया गया है। फिल्‍म के टीजर में जहां एक तरफ रामलीला का दृश्‍य है वहीं दूसरी तरफ फिल्‍म के हीरो वरुण धवन को बैल से लड़ते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही वरुण का लुक इस बात को पक्‍का कर देता है कि वह फिल्‍म में मुस्लिम धर्म को मानने वाले हैं। वहीं फिल्‍म की मेन एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट हैं जिन्‍हें क्‍लासिकल सिंगिंग और डांस करते दिखाया गया है। साथ ही उनकी शादी का भी एक दृश्‍य है। टीजर में पात्रों के पुराने अंदाज के कपड़ों से यह बात तो साबित हो जाती है कि फिल्‍म में पुराना दौरा दिखाया गया है। इसके साथ ही टीजर में हिंदू मुस्लिम दंगे भी दिखाए गए हैं, जो यही दिखते हैं कि फिल्‍म ‘कलंक’ की कहानी उस दौर की है जब भारत पाकिस्‍तान का बंटवारा हुआ था और हिंदू-मुस्लिम के बीच दंगे हुए थे।

Kalank teaser out alia bhatt madhuri dixit and sonakshi Sinha looks fabulous in movie

प्रेम की कहानी

फिल्‍म ‘कलंक’ का ट्रेलर आउट हो चुका है और इस फिल्‍म के ट्रेलर को देख कर फिल्‍म की कहानी की धुंधली तस्‍वीर सामने आई है। ट्रेलर का सबसे पहला डायलॉग आलिया भट्ट की आवाज में हैं। आलिया कहती है, ‘मेरे गुस्‍से में‍लिए एक फैसले ने सब की जिंदगी बरबाद कर दी।’ इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म में शुरू से लेकर अंत तक सबसे महत्‍वपूर्ण रोल आलिया का ही है। आलिया के कैरेक्‍टर को फिल्‍म में ‘रूप’ नाम दिया गया है। जो आदित्‍य रॉय कपूर यानी ‘देव’ की दूसरी पत्‍नी होती है। आदित्‍य की पहली पत्‍नी के रूप में सोना‍क्षी को दिखाया गया है। फिल्‍म के ट्रेलर में आदित्‍य रॉय कपूर का एक डायलॉग है। वह आलिया को कहते हैं, ‘तुम्‍हें इस रिश्‍ते में इज्‍जत तो मिलेगी मगर प्‍यार नहीं मिलेगा। मैं अपनी पत्‍नी से बहुत प्‍यार करता हूं।’ इस दृश्‍य के साथ आलिया और वरुण को भी एक दूसरे के साथ दिखाया गया है। आलिया वरुण को कहती हैं ‘मैं शादीशुदा हूं’ तो वरुण कहते हैं कि ‘मुझे कौन सा आपके साथ निकाह पढ़ना है।’ इस दृश्‍य को देख कर पता चलता है फिल्‍म में इंटररिलिजन लव स्‍टोरी दिखाई गई है। इसके साथ फिल्‍म में संजय दत्‍त और माधुरी दीक्षित को अरसे बाद साथ दिखाया गया है। फिल्‍म में हिंदू मुस्लिम झगड़ों का भी दृश्‍य है, जो शायद दो अलग धर्म के लोगों के बीच पनप रहे प्रेम की वजर से भड़का है।

कुछ मिला कर कहा जा सकता है कि फिल्‍म की कहानी बेहद अलग है। फिल्‍म में इंडिपेंडेंस के टाइम को दिखाया गया है और उस वक्‍त की सोशल और पर्सनल लाइफ को कहानी में पिरोया गया है। फिल्‍म के तीन गीत रिलीज हो चुके हैं, जो बेहद सुरीले हैं। फिल्‍म 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP