Viral Videos: चुनाव प्रचार से लेकर थप्पड़ कांड तक, कंगना रनौत के ये वायरल वीडियो दिखाते हैं उनकी पॉलिटिकल यात्रा

हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को एक बीएसएफ जवान ने थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद कंगना का वीडियो वायरल हो गया। जानें, कंगना के वायरल वीडियोज के बारे में और बातें। 

Kangana ranaut viral political videos

जैसे ही लोकसभा इलेक्शन 2024 के नतीजे सामने आए हिमाचल की मंडी सीट से कंगना रनौत की जीत की खबर फैल गई। यकीनन कंगना ने अपनी चुनावी पारी बखूबी निभाई है और उन्होंने जीत हासिल की है। कंगना को लेकर गाहे-बगाहे किसी ना किसी तरह का बयान आ ही जाता है और ऐसा नहीं है कि उनकी हाजिर जवाबी किसी से छुपी हुई है। कंगना की खूबी यही है कि उन्होंने लगभग हर राजनीतिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर किसी ना किसी तरह का बयान दिया है। उनका लगभग हर बयान सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाता है।

हाल ही में कंगना ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ कांड के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को कंगना की चुनावी यात्रा का माइलस्टोन कहा जा सकता है। अब कंगना बतौर सांसद खुद को रिप्रेजेंट कर रही हैं। ऐसे में क्यों ना कंगना के कुछ पुराने वीडियोज को देखा जाए जहां वो चुनाव प्रचार करते हुए वायरल हुई थीं...

कंगना ने खुद को बताया था द्रौपदी

कंगना रनौत ने कुछ समय पहले एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उनकी फिल्म के कुछ डायलॉग्स थे, जिसमें वह जय ललिता का रोल निभा रही थीं। उन्होंने खुद को द्रौपदी से कम्पेयर किया था और इस वीडियो के बाद कंगना के कई वीडियोज वायरल हुए थे। उन्होंने इसे 'मंडी के सम्मान की लड़ाई' बना दिया था।

इस वीडियो के बाद कंगना ने चुनाव प्रचार को भी बहुत जोर-शोर से बढ़ा दिया था।

इसे जरूर पढ़ें- CISF की जवान ने कंगना रनौत को जड़ा थप्पड़, चंडीगढ़ एयरपोर्ट कांड पर अभिनेत्री की सफाई

कंगना ने खुद को किया अमिताभ बच्चन से कम्पेयर

कंगना ने चुनावी यात्रा के दौरान एक और बयान दिया था जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा था। इस वायरल बयान में उन्होंने कहा था कि वह देश के किसी भी कोने में जाती हैं, तो उन्हें लोगों का प्यार मिलता है। उन्हें लोग पसंद करते हैं और उन्हें जानते हैं। उन्हें सम्मान मिलता है और इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन के बाद अगर किसी को इतना सम्मान मिला है, तो वो वही हैं। इस वीडियो के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें नार्सिसिस्ट भी कहा। नार्सिसिस्ट ऐसा इंसान होता है जो खुद को बहुत ऊपर मानता है और अपनी ही तारीफ करता है।

कंगना का वीडियो देख कई यूजर्स ने यह भी कहा था कि वह राजनीति में आ जरूर रही हैं, लेकिन वह जीत नहीं पाएंगी। कंगना ने अपनी जीत के साथ उन सभी लोगों को करारा जवाब जरूर दे दिया।

अपनी ही पार्टी के तेजस्वी सूर्या की कर दी थी बुराई

कंगना को एक वीडियो को लेकर सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया था। मंडी में अपने चुनाव प्रचार के दौरान कंगना ने कहा, "कहां आ रहे हैं कहां जा रहे हैं इनको खुद नहीं पता, इस तरह के बिगड़े हुए शहज़ादों की एक पार्टी है चाहे वो राहुल गांधी हों जो चांद पर आलू उगा रहे हैं, या फिर तेजस्वी सूर्या हों जो गुंडागर्दी करते हैं और हाथ से मछली उठाकर खाते हैं।"

दरअसल, कंगना यहां पर तेजस्वी यादव का नाम लेना चाह रही होंगी, लेकिन उन्होंने तेजस्वी सूर्या बोल दिया, जो बेंगलुरु साउथ से भाजपा कैंडिडेट और भाजपा के जाने माने नेता हैं। कंगना अपने इस बयान में तेजस्वी यादव के उस वीडियो का जिक्र कर रही थीं, जहां नवरात्रि के दौरान वो मछली खा रहे थे।

सुभाष चंद्र बोस थे पहले प्रधानमंत्री

कंगना रनौत का एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हुआ था। कंगना ने कहा था कि भारत के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस थे। उन्होंने टाइम्स नाऊ को दिए एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था।

एक्टर प्रकाश राज ने भी कंगना के इस वीडियो को लेकर उनका मजाक उड़ाया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया भगवान राम का अंश

कंगना का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम का अंश बताया था।

इस वीडियो के बाद कंगना को ट्रोल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई थी।

इसे जरूर पढ़ें- बर्फ की चादर से ढका है Kangana Ranaut का पहाड़ों वाला घर, देखें कुछ खास तस्वीरें

मोतीलाल नेहरू को कहा था अपने समय का अंबानी

कंगना का एक और बयान बहुत वायरल हुआ था। उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू को अपने समय का अंबानी बताया था। उस दौरान कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से कंगना के इस बयान को लेकर शिकायत भी की थी।

देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात

कंगना का एक और बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आजादी 1947 में मिल गई थी, तो देश को हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं घोषित किया गया। देश को हिंदू देश बना देना चाहिए था।

नोट: आखिर के दो वीडियोज अन्य न्यूज वेबसाइट्स के हैं इसलिए हम उन्हें अपनी स्टोरी में दिखा नहीं सकते हैं।

कंगना का चाहे कोई भी बयान आया हो, वह सुर्खियों में बनी रहीं। अब जब वह सांसद बन गई हैं, तब उनके आगे के कदम कैसे होते हैं यह तो वक्त ही बताएगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP