हिमाचल प्रदेश की मंडी से हाल ही में निर्वाचित लोकसभा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर CISF की महिला जवान द्वारा थप्पड़ मारने की घटना सामने आई है। यह घटना उस समय हुई जब कंगना नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए बोर्डिंग गेट की ओर जा रही थीं। यह घटना दोपहर 3:40 बजे हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई के अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीआईएसएफ की जवान, कुलविंदर कौर, कंगना के किसानों के विरोध प्रदर्शनों पर की गई टिप्पणियों से नाराज थीं। कंगना ने 2021 में किसान मोर्चा को 'खालिस्तानी आंदोलन' कहा था, जिसके लिए उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी।
इस घटना पर कंगना रनौत ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक सीआईएसएफ महिला सिपाही ने थप्पड़ मारा। कंगना ने बताया कि सुरक्षा जांच के बाद जब वह बाहर आईं, तो सिपाही ने किसानों के विरोध का समर्थन करते हुए उनसे गाली-गलौज की। कंगना ने खुद को सुरक्षित बताया, लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद और उग्रवाद पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उन्हें मीडिया और शुभचिंतकों के बहुत सारे फोन आ रहे हैं।
#WATCH | BJP leader Kangana Ranaut says "I am getting a lot of phone calls, from the media as well as my well-wishers. First of all, I am safe, I am perfectly fine. The incident that happened today at Chandigarh airport was during the security check. As soon as I came out after… https://t.co/jLSK5gAYTcpic.twitter.com/lBTzy2J7rW
— ANI (@ANI) June 6, 2024
कंगना ने इस घटना के बाद महिला सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कंगना ने इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराया है। यह घटना तब हुई जब कंगना रनौत बोर्डिंग गेट की ओर जा रही थीं।
इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut Jewellery Designs: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ज्वेलरी कलेक्शन बदल देगा आपका लुक, देखें तस्वीरें
कंगना और कुलविंदर के बीच बहस हुई
यह घटना उस समय हुई जब कंगना सुरक्षा जांच से गुजर रही थीं। आरोप है कि कुलविंदर कौर ने कंगना को उनके किसानों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर टोका। इसके बाद कंगना और कुलविंदर के बीच बहस हो गई, जिसके बाद कुलविंदर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया।
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2024: जानें किन सीटों पर महिला उम्मीदवारों ने हासिल की जीत
इस घटना के बाद कंगना ने सीआईएसएफ अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई और कुलविंदर को निलंबित करने की मांग की गई है। कंगना के फैंस ट्विटर पर भी इस घटना की जानकारी दी और कुलविंदर पर कार्रवाई की मांग की। यह घटना राजनीतिक तौर पर भी विवादित हो गई है। कई नेताओं ने कंगना का समर्थन किया है और कुलविंदर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
#WATCH | BJP leader and actor Kangana Ranaut arrives at Delhi airport
— ANI (@ANI) June 6, 2024
A woman constable of CISF allegedly slapped Kangana Ranaut at Chandigarh Airport during a frisking argument. An inquiry committee comprising senior CISF officers has been set up to conduct a further… pic.twitter.com/EmrYPQgheH
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों