बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जानी ती हैं। फिलहाल कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका' के प्रमोशन में बिजी हैं। कंगना अपनी तरफ से पूरी कोशिशें कर रही हैं कि उनकी फिल्म मणिकर्णिका: झांसी की रानी के बारे में चर्चा हो, कंगना के लुक और किरदार के बारे में बात की जाए, लेकिन अपनी तरफ से सारे प्रयास करने के बावजूद कंगना को मनचाहा रेसपॉन्स नहीं मिल रहा और इसी वजह से वह इन दिनों तेवर में दिखाई दे रही हैं और आलिया भट्ट-दीपिका पादुकोण पर अपना गुस्सा उतार रही हैं।
कंगना बॉलीवुड के तमाम लोगों के खिलाफ अलग-अलग मुद्दों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। कभी अपने पुराने बॉयफ्रेंड्स पर तो कभी #MeToo पर कंगना ने खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। इस बार कंगना ने अपनी फिल्म पर लोगों को खुलकर रेसपॉन्स ना देने के लिए रिएक्ट किया है और इसमें उन्होंने दीपिका-आलिया जैसी टॉप एक्ट्रेसेस को भी नहीं बक्शा। आइए जानें कि कंगना ने अपने बयान में क्या कहा-
अपने कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली 'क्वीन' कंगना ने अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: झांसी की रानी' की रिलीज से ऐन पहले दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ कंपेरिजन किए जाने को लेकर कहा है, 'मैं किसी भी ऐक्ट्रेस से घबराती नहीं हूं।'
Read More: कंगना रनौत ने 16 साल की उम्र में लिखवाई थी अपनी पहली एफआईआर
View this post on Instagram
कंगना का कहना था, 'मैंने हमेशा एक्ट्रेसेस के काम की तारीफ की है। मैंने आलिया की फिल्म 'राजी' देखकर उनकी एक्टिंग की तारीफ की थी, लेकिन मुझे कभी बदले में तारीफ नहीं मिली। यहां तक कि किसी ने मेरी अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका' के ट्रेलर और टीजर के बारे में भी कुछ नहीं कहा। मुझे हमेशा लगता है कि मुझे नजरअंदाज किया जा रहा है।' कंगना ने दीपिका पर भी आड़े हाथों लिया। उनका कहना था कि, 'जब मैंने 'पीकू' फिल्म देखी तो मैंने दीपिका की तारीफ करने में संकोच नहीं किया था। जब सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'लुटेरा' देखी थी, तो मैंने साल भर उनकी ऐक्टिंग की तारीफ की थी।'
Read More: #metoo पर बयानों के बीच खुद भी एक-दूसरे से भिड़ गए बॉलीवुड सेलेब्स
कंगना का मानना है कि इंडस्ट्री के लोग उनके काम को अप्रीशिएट नहीं करते। वह कहती हैं, 'मेरे काम की सराहना तो दूर, इस बारे में बात तक नहीं की जाती है।' सूत्रों के अनुसार मनमाफिक रेसपॉन्स ना मिलने की वजह से कंगना दुखी और नाराज हैं। गौरतलब है कि कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका: झांसी की रानी' इस साल की मोस्ट अवेटेड और प्रोमिसिंग फिल्मों में से एक है, लेकिन बॉलीवुड के चर्चित सेलेब्रिटीज की तरफ से अभी तक इस फिल्म के बारे में कोई खास रिएक्शन नहीं आए हैं।
गौरतलब है कि जोया अख्तर की 'गली बॉय' को लेकर इन दिनों चर्चा काफी गर्म है। जोया अख्तर की इस फिल्म में आलिया भट्ट और कल्कि कोचलिन अहम भूमिकाओं में हैं। मुमकिन है कि कंगना इस बात को लेकर टेंशन में हों कि रिलीज से ऐन पहले उनकी फिल्म पर बात नहीं होने के वजह से कहीं फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन प्रभावित ना हो जाए।
सूत्रों के अनुसार 'मणिकर्णिका' और 'ठाकरे' के पहले एक ही दिन रिलीज होने की खबरें आ रही थीं। इस पर कंगना ने बताया कि 'मणिकर्णिका' के रिलीज की तारीख बदलने को लेकर उनसे किसी ने बात नहीं की है। नहीं किया और न ही उन पर कोई दबाव बनाया गया। इमरान हाशमी स्टारर 'चीट इंडिया' और 'मणिकर्णिका' पहले एक ही दिन रिलीज होने वाली थीं, बाद में 'चीट इंडिया' को 18 जनवरी को रिलीज करने का फैसला लिया गया। रानी लक्ष्मीबाई के इंस्पायरिंग एक्ट्स पर आधारित कंगना की यह फिल्म गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानि 25 जनवरी को रिलीज होगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।