रणबीर-आलिया पर फिर से बरसीं कंगना रनौत, कहा, 'बच्चे हैं या डंब हैं'

कंगना रनौत अक्सर अपने बिंदास बोल को लेकर चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने आलिया और उसके बाद रणबीर कपूर की खिंचाई की थी और अब उन्होंने इस कपल को यंग कहने पर जताया ऐतराज।

kangana ranaut alia bhatt ranbir kapoor main

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत उम्दा एक्ट्रेस हैं, इसमें कोई शक नहीं है। कंगना अपने किरदारों में पूरी तरह से ढल जाती हैं। कंगना का स्क्रीन प्रजेंस और काम के लिए डेडिकेशन हमेशा सराहा जाता है। लेकिन कंगना जितना अपने अपने काम के लिए अप्रीसिएशन पाती हैं, उतना ही वह अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। कंगना को जिस चीज से आपत्ति होती है, वह उसके बारे में बेबाक तरीके से कह देती हैं। इससे किसी को बुरा लगेगा, इस बात की वह परवाह नहीं करतीं।

कई बॉलीवुड सेलेब्स को निशाने पर लिया

कंगना अपने इसी आक्रामक तेवर से अपने विरोधियों को चित्त करती आई हैं। कंगना के फैन भी उनके इस अंदाज को काफी पसंद करते हैं। हालांकि कभी-कभी अपने बिंदास बोल के लिए कंगना की ट्रोलिंग भी हो जाती है, लेकिन इससे बेपरवाह कंगना को जो कहना है, कह डालती हैं। कंगना अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स को निशाने पर ले चुकी हैं। इसमें करण जौहर, रितिक रोशन, अध्ययन सुमन, आदित्य पंचोली, विकास बहल जैसी पर्सनेलिटीज का नाम शामिल है। कुछ वक्त पहले उन्होंने ब्रह्मास्त्र के कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की अलग-अलग इशुज पर खिंचाई की थी और अब एक बार फिर से उन्होंने उन्हें निशाने पर लिया है।

एक बार फिर से आलिया और रणबीर पर साधा निशाना

हाल ही में मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में कंगना ने रणबीर और आलिया पर गुस्सा उतारा। इस इंटरव्यू में उन्होंने आलिया और रणबीर कपूर को युवा चेहरे कहे जाने पर सवाल उठाया। कंगना ने कहा, 'उन्हें युवा कहने की क्या ज़रूरत है। रणबीर की उम्र 37 साल है। आलिया सिर्फ 27 साल की हैं। 27 साल की उम्र में मेरी मां के तीन बच्चे थे। यह बिल्कुल गलत है, बच्चे हैं या डंब है, क्या हैं। जब सेक्स लाइफ को लेकर बात आती है, तब इन एक्टर्स को कोई परेशानी नहीं होती। ये इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हैं, लेकिन जब देश को लेकर किसी मुद्दे पर बात आती है, तब इसे पर्सनल चॉइस कहकर ये इससे बचने की कोशिश करते हैं।'

Recommended Video

बिंदास बोल में आगे हैं कंगना

कंगना ने इससे पहले आलिया भट्ट की खिंचाई करते हुए कहा था कि अपनी फिल्मों को सपोर्ट करने के लिए बेशर्मी से बुलाते हैं और जब हमें वैसा ही सपोर्ट चाहिए होता है तो मुकर जाते हैं। हालांकि इस पर आलिया भट्ट का जवाब आया था कि वह कंगना की फिल्मों की प्रशंसक हैं और उन्हें कोई शिकवा है तो वह कंगना से पर्सनली माफी मांग लेंगी।
इसी तरह कंगना ने रणबीर कपूर के लिए भी कहा था कि वह ऐशो-आराम की जिंदगी बिता रहे हैं, देश के पैसे पर मर्सिडीज में घूमते हैं, लेकिन बात जब देश की राजनीति की आती है तो कह देते हैं कि मेरे घर में तो बिजली पानी की सप्लाई है, मैं इस पर क्यों कमेंट करूं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP