रणबीर कपूर को स्किनी व्हाइट रैट बताने से पहले इन स्टार्स पर कमेंट्स कर चुकी हैं कंगना रनौत

कंगना रनौत और कॉन्ट्रोवर्सी का नाता पुराना है। कंगना कई सितारों पर अजीबो-गरीब कमेंट्स कर चुकी हैं। करीना कपूर खान से लेकर अनन्या पांडे तक, कई स्टार्स उनकी हिट लिस्ट में आ चुके हैं।

kangana ranaut comments about other celebs

कंगना रनौता अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी फिल्में भले ही कम आएं लेकिन अपनी बेबाकी के कारण कंगना चर्चा में बनी रहती हैं। स्टार्ट पर कमेंट्स करना हो, नेपोटिज्म के बारे में बोलना हो या फिर कोई और बात, कंगना अपने बोल्ड और बिंदास रवैये की वजह से जानी जाती हैं। कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि डायरेक्टर नितेश तिवारी रामायण बनाने जा रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर राम तो आलिया भट्ट कपूर सीता का रोल प्ले करेंगी। जिसके बाद कंगना ने रणबीर को स्किनी व्हाइट रैट बताया था। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर बकायदा स्टोरी शेयर कर, रणबीर पर निशाना साधा था। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ था, जब कंगना ने किसी स्टार पर कमेंट किया हो, इससे पहले भी कंगना कई स्टार्स पर कमेंट कर चुकी हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से स्टार्स कंगना के निशाने पर आ चुके हैं।

अनन्या पांडे

ananya pandey

कंगना रनौता ने नेशनल टेलीविजन पर अनन्या पांडे का मजाक बनाया था। 'कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड में अनन्या ने कहा था कि वह अपनी जीभ से अपनी नाक छू सकती हैं, यह उनका टैलेंट है। इसके बाद जब कंगना इसी शो में अपनी फिल्म प्रमोट करने के लिए पहुंची थीं, तो उन्होंने अनन्या पांडे की एक्टिंग करते हुए कहा था कि इस तरह के लोग बॉली बिंबो होते हैं।

करीना कपूर खान

kareena kapoor khan

काफी वक्त पहले करीना कपूर खान के भी एक प्रोजेक्ट में सीता बनने की खबरे आ रही थीं। इस पर भी कंगना ने उन पर निशाना साधा था। सिर्फ यही नहीं, कंगना ने करीना कपूर खान के बारे में बात करते हुए ट्वीट्स के जरिए, उन्हें बुध्दू नेपो किड तक कह डाला था।

रितिक रोशन

kangana ranaut statement

रितिक और कंगना का विवाद तो किसी से छिपा नहीं है। कंगना रनौत ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड रितिक के बारे में सोशल मीडिया से लेकर पब्लिक इवेंट तक, कई जगह विवादित बयान दे चुकी हैं। यहां तक कि उन्होंने यह भी कह डाला था कि रितिक रोशन को एक्टिंग तक नहीं आती है। वह सिर्फ अपने पापा के दम पर इंडस्ट्री में जगह बना पाए हैं।

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत के 3 बोल्ड स्टेटमेंट्स

आलिया भट्ट

alia bhatt

कंगना रनौत की हिट लिस्ट में आलिया भट्ट कई बार आ चुकी हैं। कंगना, आलिया के बारे में कभी सीधे तो कभी घुमा-फिराकर कई बार अजीबोगरीब बयां दे चुकी हैं। पापा की परी से लेकर, रोमकॉम बिंबो तक कंगना, आलिया को बहुत कुछ कह चुकी हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP