Kalank फिल्म को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है, ‘कलंक’ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। करण जौहर की अगली फिल्म 'कलंक’ के कैरेक्टर पोस्टर और टीजर के बाद अब मेकर्स आज इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर चुके हैं। कलंक फिल्म के टीजर के बाद से ही फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार था। साथ ही इस फिल्म के बारे में यह भी कहा जा रहा था कि जब कलंक फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा तो साथ इस फिल्म के एक और किरदार को दुनिया के सामने लाया जाएगा। इस वजह से कई फैंस कलंक फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। अब लोगों का इंतजार पूरा हुआ। कलंक फिल्म की कहानी से जुड़ा एक और किरदार दुनिया के सामने आ गया है। जहां कलंक फिल्म में पहले से ही इतनी बड़े स्टार्स शामिल हैं, वहां इस नए किरदार को लेकर फैन्स में काफी उत्साह है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन है कलंक फिल्म की कहानी का नया किरदार।
कलंक की कहानी का नया हिस्सा
इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं, ‘कलंक’ में अभी तक आलिया भट्ट के अलावा माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त नजर आ रहे थे लेकिन अब एक नया चेहरा इस कहानी से जुड़ गया है। कलंक के ट्रेलर में एक्टर कुणाल खेमू भी नजर आ रहे हैं। देखिए फिल्म का ट्रेलर
मल्टी स्टारर फिल्म कलंक 17 अप्रेल को रीलिज होने वाली है। फिल्म में माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं। इनके अलावा एक्ट्रेस कियारा अडवानी भी फिल्म में अपने ग्लैमरस डांस का तड़का लगाती नज़र आएंगी। कियारा अडवानी के अलावा कृति सनन भी इस फिल्म में एक गाने में नज़र आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल 2018 अप्रेल में ही शुरु हुई थी और एक साल बाद अब ये फिल्म रीलिज होने वाली है।
करण जौहर ने फिल्म ‘कलंक’ के स्टार्स का कैरक्टर पोस्टर जारी किया था जिसमें फैन्स से सभी किरदारों का परियच कराया गया था। आलिया उस पोस्टर में दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें आलिया भट्ट का मासूम सा चेहरा नजर आया था। करण जौहर ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, “साहस कभी भी इतना खूबसूरत नहीं दिखा। इस हिम्मती रूप से 17 अप्रैल को मिलिए सिनेमाघरों में।“
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों