Kalank First Song: ‘घर मोरे परदेसिया’ गाने पर आलिया के डांस ने सबके उड़ा दिए होश

फिल्म कलंक के पोस्टर और ट्रेलर रिलीज के बाद अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो चुका है इस गाने पर आलिया के डांस और लुक्स की हर ओर तारीफ हो रही है। 

ghar more pardesiya alia bhatt

करण जौहर की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म ‘कलंक’ को पोस्‍टर लॉन्‍च और ट्रेलर आउट होने के बाद अब फिल्‍म का पहला गाना भी रिलीज हो गया है। इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, ‘घर मोरे परदेसिया आओ पधारो पिया’ गाने को क्‍लासिकल अंदाज दिया गया है और इसे माधुरी दिक्षित और आलिया भट्ट पर फिल्‍माया गया है। इस गाने के रिलीज होते ही इसे 20 घंटे में ही 1 करोड़ से ज्‍यादा बार देखा भी जा चुका है। हर तरफ आलिया भट्ट के लुक की तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि करण पहले भी बड़ी स्‍टार कास्‍ट के साथ फिल्‍में बना चुके हैं मगर, पहली बार उनकी किसी फिल्‍म में तीन बड़ी एक्‍ट्रेस और तीन बड़े एक्‍टर हैं। फिल्‍म में अगर केवल फीमेल कास्‍ट की बात करें तो आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिंहा और माधूरी दीक्षित इस फिल्‍म में लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्‍म की कहानी बहुत ही अलग है। इस फिल्‍म में प्‍यार और नफरत के बीच एक अनोखी जंग को दिखाया गया है। इतना ही नहीं इसमें अलग-अलग धर्मों के बीच पनप रही नफरत और प्रेम की कहानी को पिरोया गया है। साथ ही इस फिल्‍म में डांस को भी काफी महत्‍व दिया गया है। ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि फिल्‍म में क्‍लासिकल डांस को दिखाया गया हे। फिल्‍म के पहले गाने के रिलीज होते ही यह बात साबित भी हो गई है कि फिल्‍म में आलिया और माधुरी का बेहतरीन डांस देखने को मिलेगा। फिलम में मौजदू तीनों लीड एक्‍ट्रेस के लुक्‍स की बात करें, तो तीनों बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आलिया, माधुरी और सोनाक्षी तीनों को ही अलग-अलग लुक दिया गया है। चलिए बात करते हैं फिल्‍म ‘कलंक’ के पहले सॉन्‍ग की।

alia bhatt new movie kalan release date

कलंक का पहला गाना

'घर मोरे परदेसिया' के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। इस गाने को 20 घंटे में ही 1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने देखा और पसंद भी किया। गाने में आलिया भट्ट और माधुरी को डांस करते दिखाया गया है। इस गाने में जहां माधुरी ने पिंक लहंगा पहना है वहीं आलिया भट्ट ने सफेद लहंगा पहना है। दोनों ही क्‍ल’सिकल डांस कर रही हैं। आपको बता दें कि इस गाने में दिखी आलिया की झालक को लोगों ने काफी पसंद किया है। यह गाना रामायण पर आधारित है। गाने के कुछ सीन में रामायण के दृश्‍य भी दिखाए गए हैं। इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं। इस गाने को श्रेया घोषाल और वैशाली महाड़े ने गाया है, वहीं प्रीतम ने इसे कंपोज किया है। 'घर मोरे परदेसिया' सॉन्‍ग को रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है।

कलंक का ट्रेलर

आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'कलंक' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सभी स्टार्स का इंट्रोडक्शन दिया गया है। टीजर की शुरूआत ही तीनों एक्‍ट्रेस की हल्‍की झलक से होती है। सबसे पहले माधुरी फिर आलिया और आखिर में सोनाक्षी को दिखाया जाता है। टीजर की शुरुआत में ही एक डायलॉग सुनने को मिलता है।

इसे जरूर पढ़ें: Kalank First Look: करण जौहर ने पुरा किया अपने पिता का 15 साल पुराना अधूरा सपना

डायलॉग संजय दत्‍त की आवाज में हैं, , 'कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं जिन्हें निभाना नहीं चुकाना पड़ता है।' इसके बाद माधुरी दीक्षित को दिखाया जाता है। फिर सोनाक्षी सिंहा को और आखिर में आलिया भट्ट को। फिल्‍म का ट्रेलर देख कर पता चलता है कि इसमें एक्‍शन, इमोशन, ड्रामा सभी कुछ है। टीजर में एक और डायलॉग है, जो आलिया की आवाज में हैं, 'जब किसी और की बर्बादी अपनी जीत जैसे लगे, तो हमसे ज्यादा बर्बाद कोई और नहीं है इस दुनिया में।'

alia bhatt in kalank ghar more pardesiya,

आलिया भट्ट लुक को लेकर लोगों की राय

आलिया भट्ट टीजर में दुल्‍हन के लुक में नजर आई हैं। उनके इस लुक को देख कर लोग उनकी तुलना दीपिका पादुकोण के फिल्‍म पद्मावत लुक और फिल्‍म बाजीराव मस्‍तानी लुक से कर रहे हैं। मगर, प्रोड्यूसर करन जौहर ने उनका पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "उसे प्यार करना, आग से खेलना है। पेश है रूप।" करन के ट्वीट से स्पष्ट है कि आलिया फिल्म में रूप नाम का किरदार निभा रही हैं।

करण का इमोशनल लेटर

करण ने पहली बार जब फिल्‍म का पोस्‍टर इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किया था तब उन्‍होंने पोस्‍टर के साथ एक इमोशन नाट भी लिखा था। उन्‍होंने लिखा है,‘इस फिल्‍म को बनाने का सपना मैनें 15 साल पहले देखा था। तब पापा भी थे और यह आखरी फिल्‍म थी जिस पर उन्‍होंने काम किया था।पापा के जाने के बाद मैं इस पर काम नहीं कर पाया जबकि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्‍ट था। मगर अब मैंने उनका सपना पूरा कर दिया है। यह फिल्‍म बन कर तैयार है और जल्‍दी ही इसे सभी लोग बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। यह कहानी एक इंटरनल लव और रिश्‍तों में आने वाली मुश्किलों की है। इसे बेहद प्‍यार अभीषेक वर्मा ने पिरोया है। मैं इसके पोस्‍टर रिलीज होने पर जितना एक्‍साइटेड हूं उतनी ही मुझे चिंता भी है। इस फिल्‍म से मैं इमोशनली जुड़ा हूं।’

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP