आपने अक्सर देखा होगा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा अपने पैर पर काला धागा बांधे रखती हैं। क्या आप जानती हैं सारा के ऐसा करने के पीछे की वजह क्या है। वैसे पैर में काला धागा बांधना आज कल चलन में है पर काले धागे के पैर पर बांधने की असली वजह क्या है? शायद कभी ना कभी आपके अंदर यह प्रश्न जरूर उठा होगा पर आज हम आपको बताएंगे कि महिलाएं अपने पैर पर काला धागा क्यों बांधती हैं। कुछ लोगों का मानना है कि काला धागा बांधना एक टोटका है और ऐसा करने से किसी की बुरी नजर आपको नहीं लगती हैं। इस तरह के कुछ और भी कारण हमने जानने की कोशिश की तो पता चला कि कुछ लोग अपनी खूबसूरती को किसी बुरी नजर से बचाने के लिए काला धागा बांध लेते हैं जिससे कि वो काला धागा उनकी खूबसूरती में दाग का काम करता है और उन्हें किसी की बुरी नजर नहीं लगती हैं। तो चलिए जानते हैं इसी तरह के कुछ और भी कारण।
पैर पर काला धागा बांधना एक फैशन के रूप में उभर कर आया है अब हर महिला इस फैशन को फॉलो करते हुए पैर पर काला धागा बांधती है। पैर पर काला धागा बांधना एक टोटका होता है और महिलाएं अपने पैर पर काला धागा इसलिए बांधती है ताकि उनकी खूबसूरती को किसी की नजर ना लगे। ऐसा माना जाता है कि काला धागा खूबसूरती पर दाग का काम करता है जिससे लोगों की बुरी नजर नही लगती है।
इसे जरूर पढ़ें: सारा ने अपने पैरेंट्स के तलाक पर कही ये बात, सैफ नहीं करना चाहते हैं अपनी बेटी के साथ फिल्म
किसी सुंदर वस्तु या किसी भी चीज पर दाग लगा दिया जाए तो उसकी खूबसूरती में कमी आ जाती है जिसके कारण लोग उसकी खूबसूरती ना देखते हुए उस पर लगे दाग को देखते है जिस वजह से खूबसूरत वस्तु लोगों की नजर लगने से बच जाती है। कुछ लोग काले धागे को गले में तो कुछ लोग हाथ में और कुछ लोग पैर में पहनते है।
इसे जरूर पढ़ें: सारा अली खान ने छोड़ा अपनी मां अमृता का घर, कहां बसाने जा रही हैं अपना नया आशियाना?
जब इस बारे में जानी-मानी एस्ट्रोलॉजर रिद्धी बहल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों के ऐसा करने के पीछे का कारण केवल बुरी नजर से बचना होता है। काला धागा पैर पर बांधने के पीछे कोई एस्ट्रोलॉजी नहीं हैं।
कई लोगों का कहना है कि वो पैर पर काला धागा इसलिए बांधते हैं क्योंकि शरीर पंच तत्वों से मिलकर बना हुआ है जिनमें पृथ्वी, वायु, अग्नि, जल और आकाश के तत्व शामिल हैं। इनसे मिलने वाली ऊर्जा हमारे शरीर का संचालन करती हैं। जब बुरी नजर लगती है तब इन पंच तत्वों से मिलने वाली पॉजिटिव एनर्जी हम तक नहीं पहुंच पाती है इसीलिए शरीर के किसी भी भाग पर काला धागा बांधा जाता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।