देश चुप है, राजनेता चुप हैं, प्रधानमंत्री ने बोल तो दिया है लेकिन कई दिनों की चुप्पी के बाद जिसके कारण लोग और अधिक नाराज हैं। अभी आसिफा और उन्नाव रेप के लिए इंसाफ की मांग की जा रही थी कि तब तक गुजरात में 9 साल की बच्ची के रेप होने की खबर आ गई। इस बच्ची को भी रेप के बाद उसे मार दिया गया। शरीर पर उसके 86 जख्म थे। पोस्टमार्टम से पता चला है कि बच्ची के साथ कम से कम आठ दिनों तो रेप हुआ और उसके बाद उसे बर्बरता पूर्वक मार दिया गया। फिलहाल तक बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है। और ज्यादा उम्मीद भी ना रखें क्योंकि जिन मामलों में आरोपी की जानकारी है उन्हें ही पुलिस पकड़ने में नाकाम है। हम बात कर रहे हैं आसिफा केस की... जिनके आरोपी को बचाने के लिए नेता तक आगे आ गए हैं।
आसिफा के आरोपी के लिए नेता आगे आए
एक तरफ लोग न्याय की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इन आरोपी को राजनेता और इनके परिवार वाले बचाने के लिए आगे आ रहे हैं। आरोपी की मां कहती हैं कि वह तो मेरठ में था। वहीं भाजपा के दो नेता ने इन आरोपियों को बचाने के लिए हिंदु रक्षा मंच बनाया है। क्योंकि इनका मानना है कि यह हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश है।
खैर इन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। लेकिन आप सोच सकते हैं कि हमारे राजनेता कहां तक जा सकते हैँ।
इस मामले के बाद कई ऐसे आर्टिकल शेयर किए जा रहे हैं और उनमें आंकड़ा दिया जा रहा है कि फलाने जगह में इतने हिंदु महिलाओं का मु्सलिमों ने रेप किया। क्या सच में?
हद है। रेप में भी हिंदु-मुस्लिम।
जिस बच्ची को यह नहीं मालूम की उसका दायां हाथ कौन सा है और बायां हाथ कौन सा... उसे हिंदु-मुस्लिम के बारे में क्या मालूम होगा।
रेप के दौरान क्या सोच रही होगी बच्ची?
ऐसे में जरा अंदाजा लगाएं कि वह बच्ची रेप के दौरान क्या सोच रही होगी? यह सवाल बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने ट्वीट कर पूछा है और यह बहुत ही जरूरी सवाल है। एक आठ साल की बच्ची जो अभी कुछ जानती भी नहीं थी उसके साथ कई दिनों तो कई लोगों ने रेप किया वह भी ... देवस्थल में।
अतुल्नीय भारत !!
Imagine what goes through the mind of an 8 yr old as she is drugged, held captive, gang raped over days and then murdered.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) April 12, 2018
If you don’t feel her terror, you are not human.
If you don’t demand Asifa get justice, you belong to nothing.
फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, सोचिये, एक 8 साल की बच्ची के दिमाग़ में क्या चल रहा होगा जब उसे नशे की दवाई दी जा रही होगी, बांधकर रखा गया होगा, गैंगरेप किया जा रहा होगा और फिर मार दिया गया होगा। अगर आपको इसमें से कुछ भी महसूस नहीं होता, तो आप इंसान नहीं है। अगर आप आसिफ़ा के लिए न्याय की मांग नहीं कर सकते, तो आप कुछ भी नहीं है।
कैसा राष्ट्रवाद?
सोनम कपूर ने ट्वीट किया है कि मुझे फ़र्ज़ी राष्ट्रवादी, फ़र्ज़ी हिन्दुओं को देखकर शर्म आ रही है। यक़ीन नहीं होता ये हमारे देश में हो रहा है।
Ashamed appalled and disgusted by fake nationals and fake Hindus. I cannot believe this is happening in my country. https://t.co/V8tKoo6viX
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) April 12, 2018
इसके अलावा सोनम ने एक और ट्वीट किया और अपने हिंदुस्तानी होने पर शर्म जताई। 8 साल की लड़की का देव-स्थान में रेप हुआ। Ashamed. #JusticeForOurChild
I am Hindustan. I am Ashamed. #JusticeForOurChild
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) April 13, 2018
8 years old. Gangraped. Murdered.
In ‘Devi’-sthaan temple. #Kathua pic.twitter.com/8SIR9hYswI
चुप्पी साधने से अच्छा है खड़े होना
A 8 year old is drugged, raped & murdered and another one is fighting for justice for herself and the death of her father in custody.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 12, 2018
We have a choice either raise your voice or be a silent spectator.
‘Stand up for what is right even if you are standing alone.’#Kathua #Unnao
रितेश दशमुख ने ट्वीट किया है कि 8 साल की एक बच्ची को बेहोशी की दवा देकर रेप किया गया और मार दिया गया। एक दूसरी लड़की न्याय के लिए लड़ रही है और उसके पिता की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। हम या तो चुप रह सकते हैं या आवाज़ उठा सकते हैं। 'चुप्पी साधकर बैठ जाने से बेहतर है, जो सही है उसके लिए खड़े होना।'
वोट ना करना
So pained to read about #Unnao & #Kathua rapes.. how strongly the government responds will be its true test @PMOIndia .. at least I won’t vote for them coming elections if they don’t take action this time..
— Tisca Chopra (@tiscatime) April 12, 2018
टिस्का चोपड़ा ने अब वोट ना करने का फैसला किया है। टिस्का चोपड़ा ने कहा,"उन्नाव और कठुआ के बारे में पढ़कर बहुत तकलीफ़ पहुंची है। सरकार का इस पर क्या रवैया होगा यह असली परीक्षा है। अगर कोई एक्शन नहीं लिया जाता तो कम से कम मैं तो उन्हें वोट नहीं करूंगी।"
कल्कि कोचलिन और मनोज बाजपेयी ने भी ट्वीट कर आसिफा के लिए इंसाफ मांगा।
— Kalki केकला (@kalkikanmani) April 13, 2018
#ashamed #angry #JusticeforAsifa pic.twitter.com/UQZm4sRG3Z
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) April 13, 2018
करीना कपूर ने भी आसिफा के लिए न्याय की मां की जिसके कारण उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।
और कितनी बच्चियां?
How many more children like baby Asifa will be sacrificed at the intersect of religion & politics? How many more children will have to suffer unimaginable crimes before we wake up? I’m disgusted. It’s time for swift action. We owe it to Asifa and to humanity. #justiceforAsifa.
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 12, 2018
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विट किया, "रोजनीति और धर्म के चक्कर में आसिफा की तरह और कितनी बच्चियां सेक्रीफाइज़ की जाएंगी। हमलोग के जगने से पहले और कितने बच्चे इस तरह के दिल दहला देने वाले क्राइम के शिकार होंगे। यह सही और कड़ा एक्शन लेने का समय है। हम पर इंसानियत और आसिफा का कर्ज है। #justiceforAsifa."
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों