जूही चावला खुद कहती हैं कि वह पहले ऐसी नहीं थीं। उनका कहना है कि जो आज मैं हूं, वह कल नहीं थीं, उस वक़्त लोग मुझे सामाजिक कार्यों के बारे में बोलते थे तो मैं भाग जाती थी। मुझे समझ नहीं आता था कि लोग क्या करते हैं और क्यों कहते हैं कि सोसाइटी को कुछ देनाचाहिए। मुझे लगता था कि रहने ही दो, मैं सिर्फ अपने करियर पर फोकस करती थी।
लेकिन, जब जूही के बच्चे हुए तो उन्हें यह अपनी ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट लगा। उन्होंने कहा कि जब मेरे बच्चे हुए तो मुझे समझ में आया कि आप अपने बच्चों को लेकर प्रोटेक्टिव तो होते ही हैं, लेकिन आप दूसरों बच्चों के बारे में भी सोचने लगते हैं कि ये कैसे पल जाते होंगे। रास्ते के बच्चों को देख कर लगता है कि ये दुनिया कैसे चल रही है? फिर पिछले कुछ सालों में जो मेरी ज़िंदगी मेंबदलाव हुआ है, उस सबने मुझे बदल दिया।
जूही कहती हैं कि अब मुझे बच्चों को देख कर उनके लिए कुछ करने का मन होता है और अब जो ज़रूरतमंद बच्चे हैं, मैं उनके लिए कुछ न कुछ करती रहती हूं।
इसे जरूर पढ़ें: अनिल कपूर ने पूछा एक लड़की को देखा तो कैसा लगा, अर्जुन ने फिर भी छिपाया अपना प्यार
परफेक्ट फिगर के साथ फोटोज चाहिए
जूही आगे कहती हैं कि वह रेडियेशन के मुद्दे पर भी काम कर रही हैं। वह कहती हैं कि मैं रेडिएशन के मुद्दे से जुड़ी हूं। मैं सबसे पहले यही कहूंगी कि ज़रूरत से ज्यादा फोन का इस्तेमाल आपके शरीर याफिर आपकी बॉडी पर असर करेगा। इसके साथ ही परफेक्ट पिक्चर का आजकल जो कांसेप्ट है, मुझे लगता है कि ये युवाओं पर बहुत ज्यादा बोझ डालता जा रहा है।
उन्हें घूमने जाना है, बीच परपरफेक्ट फिगर के साथ फोटोज चाहिए, अगर नहीं हैं तो आप लूजर है। मुझे लगता है कि यंगस्टर्स को यह बात समझनी होगी कि उन्हें कहां लाइन खींचनी है। वैसा कुछ न करें जो उन्हें नेगेटिव तौरपर प्रभावित करता है।
हद से अधिक समय फोन पर ना गुजारें
मैं ट्विटर पर जो करती हूं, वो मेरा ही पोस्ट होता है ऐसा नहीं कि मेरे नाम पर मेरी टीम करती है। जूही आगे कहती हैं कि उनकी कोशिश होती है कि वह प्रेजेंट मोमेंट में जिएं और हद से अधिक वक़्तफोन पर न गुजारें। साथ ही वह अपने बच्चों को भी यह बात समझाती हैं। हालांकि वह यह भी मानती हैं कि यह भी सच है कि उन्हें अब इस बात का भी अनुमान है कि सोशल नेटवर्किंग की ताकतकितनी होती है। मुझे एक लड़की ने ट्विटर पर कहा कि वह मोरक्को में हैं, जहां मैं भी फ़िल्म की स्क्रीनिंग के लिए गई थी और अगले ही पल वह मेरे सामने थी। मैं उसे देख कर हैरान थी कि ये कैसे होसकता है कि आपके सामने वह शख्स है, जिसने अभी आपको मैसेज किया, तो जूही कहती हैं कि दुनिया गोल है, ये बात भी नेटवर्किंग साइट्स ने जता दी है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों