ऐश्वर्या राय बच्चन का बंधन जब से अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ा है, वह फैमिली के साथ पूरी तरह से डेडिकेटेड रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन फैमिली के लिए काफी केयरिंग रही हैं। खासतौर पर अपने ससुर जी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के लिए। कई मौकों पर ऐश्वर्या राय की जया बच्चन के साथ खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिली है। शायद सास और बहू के प्यार के इसी बंधन की वजह से जया बच्चन ऐश्वर्या राय के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं।
ऐश्वर्या की फैमिली वैल्यूज की कद्र करती हैं जया बच्चन
एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने बताया था कि क्यों वह ऐश्वर्या राय को इतना ज्यादा पसंद करती हैं। जया इस दौरान फैमिली वैल्यूज की बात कर रही थीं। जया ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने बच्चों को आदर्श सिखाए हैं। इसी दौरान जया बच्चन से पूछा गया कि क्या वह यही चीजें उनमें भी देखना चाहेंगी, जो उनके परिवार से जुड़ते है जैसे कि ऐश्वर्या राय। इस पर जया ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा था, 'इसीलिए तो मैं अभिषेक की शादी ऐसी लड़की से करना चाहती थी, जिसके लिए वैल्यूज मायने रखती हों, जो परंपरा औ संस्कृति से जुड़ी हो।'
इसे जरूर पढ़ें:बर्थडे पार्टी के लिए सज-संवर कर आईं क्यूट-क्यूट आराध्या बच्चन, बढ़ रही है फैन फॉलोइंग
करिश्मा कपूर के साथ नहीं हो पाई थी अभिषेक की शादी
गौरतलब है कि इसी इंटरव्यू में जया से पूछा गया कि फैमिली वैल्यूज की वजह से ही अभिषेक बच्चन की करिश्मा कपूर के साथ शादी टूट गई थी। इस पर जया बच्चन ने एक गहरी सांस ली और इस लंबी खामोशी को ही उनका 'हां' समझा जाता है। इसके बाद जया ने जवाब दिया था, 'उनकी रगों में कपूर खानदान का खून है। उनकी परंपराएं रही हैं। करिश्मा कपूर के पिता और मैं दोस्त रहे हैं। मेरे पति के साथ भी उनके अच्छे संबंध रहे हैं। इसीलिए हमेशा परिवार को ही दोष नहीं देना चाहिए।' ध्यान देने वाली है कि ऐश्वर्या को बहू बनाने से कुछ साल पहले करिश्मा कपूर से अभिषेक की शादी लगभग तय थी। लेकिन इसके बाद अचानक यह शादी टूटने की खबर आई। इसके कुछ साल बीत जाने के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी हुई थी। आज के समय में ऐश्वर्या और अभिषेक बेटी आराध्या बच्चन के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं, वहीं करिश्मा कपूर अपने अपने पति संजय कपूर से तलाक लेने के बाद बच्चों की अकेले परवरिश कर रही हैं।
ऐश्वर्या राय के लिए हमेशा प्रोटेक्टिव रहीं हैं जया बच्चन
बहू ऐश्वर्या राय के लिए जया पब्लिकली हमेशा काफी प्रोटेक्टिव रही हैं, जिससे जाहिर होता है कि वह उन्हें कितना ज्यादा पसंद करती हैं। एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने ऐश्वर्या के लिए कहा था, 'आराध्या लकी है कि उसे ऐश्वर्या जैसी मां मिली, क्योंकि आप कल्पना कर सकते हैं कि आपके पास केयर करने के लिए मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या जैसी नर्स है।' एक बार ऐश्वर्या से सवाल पूछते हुए किसी पत्रकार ने उनसे 'ऐश' कहकर सवाल पूछा था तो जया बच्चन ने उस पत्रकार को लताड़ लगा दी थी और कहा था कि सम्मान के साथ ऐश्वर्या का पूरा नाम लेकर उनसे सवाल पूछना चाहिए।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों