जश्न-ए-बचपन में मजेदार तरीके से सीखेंग बच्चे

बच्चों को मजेदार तरीके से सिखाना चाहती हैं तो दिल्ली में चल रहे जश्न-ए-बचपन में उन्हें जरूर लेकर जाएं। 9 दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में बच्चों के लिए काफी दिलचस्प नाटकों का मंचन किया जाएगा।

 
jashn e bachpan internationa theatre festival nsd child artists excellent performances main

हर मां चाहती है कि उसका बच्चा कॉन्फिडेंट हो, समझदार हो और अपनी उम्र के हिसाब से मैच्योर बने। लेकिन ये चीजें बच्चों में विकसित करना आजकल पेरेंट्स के लिए काफी बड़ी चुनौती है। गैजेट्स और सोशल मीडिया के लिए बच्चों की दीवानगी इस कदर है कि बच्चों को कुछ और सिखाना और समझाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। यह बात सोचकर आपको टेंशन करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे बहुत से नए तरीके भी हैं, जिनके जरिए आप बच्चों को आसान तरीके से बड़ी-बड़ी चीजें समझा सकती हैं। ऐसा ही एक आसान और सशक्त माध्यम है थिएटर, जिससे आप बच्चों को हल्के-फुल्के तरीके से अहम बातें समझा सकती हैं। आजकल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ( National School Of Drama) का 14वां इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल जश्न-ए-बचपन चल रहा है, जिसमें बच्चों के लिए काफी अच्छे प्ले दिखाए जा रहे हैं। इस फेस्टिवल की शुरुआत दिल्ली में 17 नवंबर से हुई थी। 9 दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में कुल 24 नाटक दिखाए जाएंगे, जिसमें 580 बाल कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।

ऑनलाइन बुक करें टिकट

बच्चे थिएटर के जरिए हेल्दी एंटरटेनमेंट का मजा ले सकें, इसके लिए टिकट के दाम भी काफी कम रखे गए हैं। बड़ों की टिकट 50 रुपये की और बच्चों की महज 20 रुपये। एनएसडी परिसर के अलावा भी बुक माई शो के जरिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।

She Stood Up ने उठाया जेंडर सेंस्टिविटी का मुद्दा

jashn e bachpan internationa theatre festival nsd child artists excellent performances inside

बच्चों को हर महिला का सम्मान करना सिखाना आजकल एक अहम मसला है। देश की बच्चियों और महिलाओं के साथ बढ़ती छेड़छाड़ और अपराध की घटनाओं के बीच बच्चों को यह संदेश देना बहुत महत्वपूर्ण है कि बेटियां हमारे देश का भविष्य हैं और वे बुद्धिमत्ता या ताकत के मामले में लड़कों से कमजोर नहीं हैं। इस मुद्दे को बहुत हल्के-फुल्के तरीके से नाटक She Stood Up में उठाया गया। अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी भाषाओं वाले जुबिन मेहता निर्देशित इस नाटक में बच्चों की स्कूली जिंदगी के अलग-अलग हिस्सों को दिखाया गया है। नाटक में दिखाया गया है कि कैसे दो लड़कियां अलग-अलग परिेवेश से आने के बावजूद दोस्त बनती हैं और उनके साहस भरे कदम उन्हें आगे बढ़ने, नया मुकाम हासिल करने और लड़कियों को लेकर स्टीरियोटाइप सोच रखने वालों में बदलाव लाते हैं। कॉमेडी से भरपूर इस नाटक के जरिए जहां बच्चियों को साहसी और निडर होने की सीख मिलती है, वहीं लड़कों को भी लड़कियों का सम्मान करने की शिक्षा मिलती है।

चार देशों से शामिल हो रहे हैं बाल कलाकार

jashn e bachpan internationa theatre festival nsd child artists excellent performances inside

इस फेस्टिवल में 16 राज्यों और भारत समेत 4 देशों के बाल कलाकार पार्टिसिपेट कर रह हैं। दिल्ली के बच्चों को इसमें सबसे ज्यादा मजा आएगा क्योंकि यहां वे नाटक, म्यूजिक, डांस समेत कई तरह की मजेदार परफॉर्मेंस का लुत्फ उठा सकेंगे। एनएसडी के थिएटर इन एजुकेशन कंपनी की ओर से हो रहे इस इंटरनेशनल फेस्टिवल में इस बार स्विट्जरलैंड, श्रीलंका और इंडोनेशिया से कलाकार मंच पर उतरे हैं।

बच्चों के लिए मजेदार एक्टिविटीज

बच्चों के ये मजेदार नाटक मंडी हाउस के सम्मुख, अभिमंच, अभिकल्प और एलजीटी ऑडिटोरियम में नाटक हो रहे हैं, वहीं एनएसडी परिसर में बच्चे कई लाइव परफॉर्मेंस भी देख सकते हैं। इस फेस्टिवल में 21 प्रोडक्शन भारत से और तीन विदेश से हो रहे हैं। इस फेस्ट में बच्चों के नाटकों के अलावा बाल मेला और फोक परफॉर्मेस देखने से भी बच्चे काफी कुछ सीख सकते हैं। सिर्फ यही नहीं, फेस्ट में बच्चों के इशुज पर चर्चा के लिए दो दिन का सेमिनार भी रखा जाएगा, ताकि उन्हें सिखाने के तरीके मजेदार बनाए जा सकें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP