जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास से साथ श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कृष्ण के बाल रूप की मुख्य रूप से पूजा होती है और लोग कृष्ण जन्म दिवस के दिन को पूरी श्रद्धा भाव से मनाते हैं। जन्माष्टमी का त्योहार हर साल भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इसकी वजह यह है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मध्य रात्रि में मथुरा के कंस कारागार में वृष लग्न और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था।
इसे गोकुलाष्टमी भी कहा जाता है। हर साल भगवान विष्णु के अष्टम अवतार के रुप में इस तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। जन्माष्टमी पर लोग कान्हा जी के बाल स्वरूप की पूजा करते हैं। कई लोग अपने घरों में बाल गोपाल को रखते हैं। इस दिन बाल गोपाल की पूजा और सेवा एक छोटे बच्चे की भांति की जाती है। मान्यता है कि लड्डू गोपाल की सेवा से घर की सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं।
लड्डू गोपाल के प्रसन्न होने से व्यक्ति का मन बहुत प्रसन्न रहता है। इस दिन यदि विवाहित दंपत्ति श्रद्धा भाव से लड्डू गोपाल का पूजन करते हैं और भोग लगाते हैं तो उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है। आइए जानी मानी एस्ट्रोलॉजी और वास्तु स्पेशलिस्ट डॉ आरती दहिया जी से जानें कि दंपत्ति कैसे जीवन में मिठास लाने के लिए पूजन कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:जानें कब मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्योहार,पूजा का शुभ मुहूर्त और राशियों के अनुसार कैसे करें पूजन
डॉ आरती दहिया कहती है कि यदि पति पत्नी के जीवन में मिठास नहीं है या एक दूसरे को समझने में परेशानी आ रही है जिसके चलते आपसी संबंध बिगड़ रहे है तो आप दोनो जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण का मधुराशतकम् का पाठ दो बार करें। आप यदि इस उपाय को आजमाते हैं तो दंपत्ति के जीवन में मधुरता आएगी और लड़ाई झगड़े आपसी प्रेम में बदल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें:Janmashtami 2021: लड्डू गोपाल के पंचामृत स्नान का महत्व और तरीका पंडित जी से जानें
जन्माष्टमी के दिन किये गए ये सभी उपाय और इन तरीकों से किया गया पूजन आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करने के साथ वैवाहिक जीवन में मधुरता भी लाएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।