14 अप्रैल शनिवार से एक ऐसा अभियान चलने जा रहा है जिसमें जिन लोगों का बैंक में अकाउंट नहीं है उनका भी जन धन खाता खोला जाएगा। दरअसल 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज्य अभियान चलाने जा रही है जिस दौरान देश के सभी गांवों में लोगों के बैंक खाते खोले जाएंगे।
जिन गांवों में बैंक की पहुंच नहीं है या जिन गरीबों का बैंक में खाता नहीं खुल पाया है, अगले 20 दिनों में उनके भी जन धन खाते खुल जाएंगे। इस दौरान, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना के तहत भी अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने की कोशिश की जाएगी।
Image Courtesy: Pmjdy.gov
जानिए जन धन खाते से जुड़े फैक्ट्स
देश के लगभग 16000 गांवों में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 31.44 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं जबकि कुल 21,000 गांवों में ये खाते खोले जाने बाकी हैं। अभी भी कुछ गांव बचे हैं जहां तक बैंक खातों की पहुंच नहीं हो पाई है।
Read more: कुछ इस तरह से बनाएं घर का बजट और करें सेविंग्स
इसी साल 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक इन 21,000 गांवों में ग्राम स्वराज्य अभियान चलाया जाएगा जिसमें बैंक खाता खोलने के लिए बैंक शिविर लगाए जाएंगे। ये जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्रालय में बैंकिंग सचिव राजीव कुमार ने दी है।
Image Courtesy: Pmjdy.gov
उज्ज्वला योजना में मिलेंगे गैस के कनेक्शन
इस अभियान के दौरान सभी गांव की गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन भी दिए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर कर रहे सभी परिवार की महिलाओं के पास गैस कनेक्शन पहुंचाना है ताकि उन्हें खाना बनाने के लिए लकड़ी या किसी अन्य स्रोत पर निर्भर नहीं रहना पड़े। ये जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सचिव कपिलदेव त्रिपाठी ने दी है।
Read more: अब यूपी में प्राइवेट स्कूल पैरेंट्स से नहीं वसूल कर पाएंगे मनमानी फीस
बीमा कवच
सभी को बीमा का कवच देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना शुरू की गई है जिसमें 330 रुपये और 12 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख रुपये का बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता है। शायद जागरूकता कम होने के कारण अभी तक जीवन ज्योति बीमा योजना से केवल 5.33 करोड़ व्यक्ति ही जुड़ पाए हैं। इनकी संख्या बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। ये जानकारी भी केंद्रीय वित्त मंत्रालय में बैंकिंग सचिव राजीव कुमार ने दी है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों