ईशा अंबानी की शादी का जश्न एंटीलिया में हो रहा है। आनंद पीरामल बारात लेकर अंबानी परिवार के घर पहुंच चुके हैं। दरवाजे पर ईशा अंबानी के भाई आकाश और अनंत ने घोड़े पर बैठे इस तरह टशन दिखाया उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गयी। मुकेश अंबानी के साथ उनके रिश्तेदार और दोस्त ही नहीं बल्कि फैमिली में बूह बनकर आ रही श्लोका मेहता भी दरवाज़े पर खड़ी थी। आनंद पीरामल बैंड बाजे के साथ गाड़ी में बैठकर बारात लेकर एंटीलिया पहुंचे।
आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि देश के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी अपने दोनों बेटों आकाश और अनंत के साथ एंटीलिया के गेट पर बारात के स्वागत के लिए खड़े हैं। पूरी अंबानी फैमिली ने व्हाइट और गोल्डन कलर कॉम्बीनेशन के डिज़ाइनर आउटफिट पहने हैं।
View this post on Instagram
घोड़े पर सवार होकर ईशा अंबानी के भाई बारात का स्वागत करने बढ़े। आकाश और अनंत घोड़े प र सवार थे तो उनके आगे बैंड बाजा बज रहा था। अब तक आपने कभी भी भाईयो को घोड़े पर बैठे बारात का स्वागत करते शायद ना देखा है। लेकिन अंबानी परिवार की इकलौती बेटी की शादी है तो ये जश्न शानदार तो होगा ही।
View this post on Instagram
लगता है आनंद पीरामल ईशा अंबानी से शादी करने के बाद ही अपनी मुंह दिखायी करेंगे। तस्वीर में एक तरफ गद्दी से चेहरा छिपाते आनंद पीरामल नज़र आ रहे हैं तो दूसरी तरफ एंटीलिया में गोटा पट्टी वाली पगड़ी पहने ईशा अंबानी के दुल्हे की तस्वीर पीछे से क्लिक हो पायी है जिसमें उनके सिर्फ गाल ही नज़र आ रहे हैं।
Read more: ईशा अंबानी का आलीशान ससुराल, शादी के बाद इस बंगले में रहेगी मुकेश अंबानी की बेटी
देश के सबसे बड़े बिज़नेसमैन के दामाद बन चुके आनंद पीरामल और उनकी फैमिली का ये पल सबसे खास है। किसी भी माता पिता के लिए उनके बच्चों की शागी से खास और कुछ नहीं होता। ईशा अंबानी एंटीलिया में ही आनंद के साथ शादी के सात फेरे लेंगी और फिर यहीं से उनकी बिदाई भी होगी।
View this post on Instagram
आनंद पीरामल और ईशा अंबानी की शादी का संगीत उदयपुर में हुआ लेकिन आप उनकी शादी मुकेश अंबानी के घर एंलीटिया में ही हो रही है जिसे बेहद खूबसूरत सजाया गया है।
मुकेश अंबानी की बेटी के ससुर अजय पीरामल और ईशा अंबानी की होने वाली सास स्वाति पीरामल भी बारात के साथ एंटीलिया में नाचते हुए पहुंची। आनंद पीरामल के पापा ने मल्टी कलर पगड़ी पहनी थी और बारात में आए सभी मेहमान भी इसी पगड़ी में दिखे। मर्जेंटा कलर के डिज़ाइनर आउटफिट में ईशा अंबानी की सासू मा भी बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।