हमारे धर्म शास्त्रों में कई ऐसी बातें बताई गई हैं जिनका पालन जरूरी माना जाता है। ऐसे ही कई लोगों का मानना है कि 13 नंबर शुभ नहीं माना जाता है। दरअसल इसी मान्यता की वजह से आपने देखा होगा कि कई होटल में 13 नंबर का कमरा नहीं होता है, कई अपार्टमेंट में इस नंबर की फ्लोर नहीं होती है और लिफ्ट में 13 नंबर की बटन नहीं होती है।
दरअसल सदियों से इस नंबर को शुभ नहीं माना जाता है। लेकिन क्या ऐसा सच है कि नंबर 13 अशुभ है और इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए? क्या 13 नंबर के इस्तेमाल से आपको नुकसान हो सकते हैं?
क्या यह नंबर आपके जीवन में कई नकारात्मक बदलाव ला सकता है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमने Celebrity Astrologer Parduman Suri से बात की। आइए उनसे जानें इसके पीछे की सच्चाई के बारे में जो शायद आपकी सोच भी बदल सकती है।
क्या 13 नंबर अशुभ है?
अंक शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार विभिन्न देशों में 13 अंक को लंबे समय से अशुभ माना जाता रहा है। हालांकि यदि हम इस नंबर के शुभ-अशुभ फलों की बात करें तो ऐसा कहना गलत है कि यह नंबर शुभ नहीं है।
हाल ही में अयोध्या के राम मंदिर में मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा 22-01-2024 को की गई है। अगर हम अंक ज्योतिष की बात मानें तो प्राण-प्रतिष्ठा के दिन के सभी अंकों का योग 13 है। हालांकि इसका एकल अंक 4 मिलता है। Celebrity Astrologer Parduman Suri के अनुसार, 22 जनवरी, 2024 को श्री राम मूर्ति के अभिषेक से एक दिलचस्प संख्यात्मक योग प्राप्त हुआ 2 + 2 + 1 + 2 + 0 + 2 + 4 = 13 प्राप्त हुआ है।
अयोध्या मंदिर में भगवान श्री राम की उपस्थिति से जुड़ी यह अनूठी गणना, संख्या 13 के पारंपरिक रूप से प्रचलित अशुभ अर्थों के लिए एक चुनौती है। हिंदू परंपरा में, संख्या 13 जिसे तरह कहा जाता है, इसका श्रेय पूरी तरह से भगवान राम को दिया जाता है, जो उनमें विश्वास की धारणा को मजबूत करता है।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आप जानते हैं होटलों और बड़ी बिल्डिंगों में क्यों नहीं होता है 13 फ्लोर
13 नंबर का डर मनोविज्ञान से जुड़ा है
13 नंबर का डर, जिसे मनोविज्ञान में ट्रिस्काइडे फोबिया या थर्टीन डिजिट फोबिया के नाम से जाना जाता है, इसकी जड़ें पश्चिमी देशों में गहरी जड़ें जमा चुकी हैं। होटल में अक्सर कमरा नंबर 13 को छोड़ दिया जाता है और फ्रांस में डाइनिंग टेबल में बिल्कुल 13 सीटें रखने से बचते हैं।
चीन में भी 13 अंक को अशुभ माना जाता है, हालांकि इसके विशेष कारण स्पष्ट नहीं हैं। 13 से जुड़ा अंधविश्वास एक रात्रिभोज के दौरान यीशु मसीह के साथ विश्वासघात से जुड़ा हुआ भी है, जहां विश्वासघाती ने 13वीं कुर्सी पर कब्जा कर लिया था, जिससे संख्या से बड़े पैमाने पर परहेज किया गया था।
हिंदू धर्म समेत अन्य धर्मों में 13 अंक का महत्व
हिंदू धर्म में, संख्या 13 किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद के अनुष्ठानों से जुड़ी हुई मानी जाती है। शास्त्रों में मान्यता है कि दाह संस्कार के बाद आत्मा 13 दिनों तक परिवार की गतिविधियों का निरीक्षण करती है। किसी की मृत्यु के 13वें दिन ब्राह्मण भोज और पिंडदान के साथ संस्कारों का समापन होता है, जिससे आत्मा को यमलोक की यात्रा में मदद मिलती है।
इसके विपरीत, जैन और सिख धर्म 13 को अशुभ नहीं माना जाता है। आचार्य भिक्षु द्वारा स्थापित जैन धर्म का 13-पथ और सिख धर्म में गुरु नानक देव जी का संदेश दोनों ही सकारात्मक दृष्टि से 13 के महत्व पर जोर देते हैं, जो इस प्रतीत होने वाले अशुभ अंक पर व्यापक परिप्रेक्ष्य को उजागर करते हैं।
क्या अंक 13 शुभ है?
अंकज्योतिष में 13 अंक के कई अर्थ हैं। कुछ लोगों द्वारा इसे 'पवित्र अंक' माना जाता है और अंकशास्त्र में इसे एक बहुत ही कर्म कारक अंक माना जाता है।
यह संख्या 13 परमात्मा से जुड़ी मानी जाती है और कहा जाता है कि जो लोग इसे अपनाते हैं उनके लिए यह सौभाग्य और समृद्धि लाता है। कई लोगों का मानना है कि संख्या 13 में बदलाव लाने की क्षमता है जो अक्सर सकारात्मक दृष्टिकोण की ओर ले जा सकती है।
कुछ संस्कृतियों में इसे 'एंजेल नंबर' के रूप में भी जाना जाता है, यह प्रेम और करुणा के साथ नेतृत्व करने का प्रतीक है। इसका अर्थ नकारात्मकता के बावजूद सकारात्मक बनाए रखना है। संख्या 13 किसी की महत्वाकांक्षाओं के प्रति भावुक होने और भविष्य की सफलताओं को पाने में सहायता करने का भी प्रतीक है।
मान्यता चाहे जो भी हो, लेकिन 13 नंबर को अशुभ कहना ठीक नहीं है और इसके कई शुभ फल मिलते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों