Ghar Ke Samne Bargad Ka Ped Hone Ka Matlab: हिन्दू धर्म में कई पेड़-पौधों को शुभ एवं पूजनीय माना गया है लेकिन कुछ पेड़ ऐसे भी हैं जो शुभता घर में लाते हैं लेकिन इनकी छाया घर पर नहीं पड़नी चाहिए और न ही इनका घर का आसपास या सामने होना अच्छा माना जाता है।
हालांकि इन पेड़ों की पूजा करने से जीवन की कई परेशानियों से निजात पाई जा सकती है। ऐसा ही एक पेड़ है बरगद का, जिसकी पूजा करना तो शुभ होता है लेकिन इसका घर के आसपास होना कई संकेतों को दर्शाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
घर के सामने बरगद होना शुभ होता है लेकिन यह पूरी तरह से निर्भर करता है कि वह घर के सामने की किस दिशा में है। अगर घर के सामने या आसपास बरगद का पेड़ पूर्व दिशा (पूर्व दिशा में रखें ये चीजें) में हो तो यह शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर इसकी छाया आपके घर पर भी पड़ती है तो उसका कोई अशुभ प्रभाव नहीं होता है।
यह भी पढ़ें: Banyan Tree: घर में बरगद का उगना देता है ये गंभीर संकेत
वहीं, अगर बरगद का पेड़ घर के सामने है लेकिन उसकी दिशा उत्तर या उत्तर पूर्व है तब भी शुभ ही होगा लेकिन उत्तर दिशा (उत्तर दिशा में न रखें ये चीजें) या उत्तर पूर्व दिशा में पूरा बरगद का पेड़ नहीं है यानी कि अगर बरगद का पेड़ आधा कटा हुआ है तो उसका होना जीवन में संकटों को शीघ्रता से बढ़ाने का काम करता है।
यह भी पढ़ें: Astro Tips: नौकरी में आ रही हैं दिक्कतें तो बरगद के पेड़ के इन उपायों को आजमाकर देखें
वहीं, अगर घर के सामने बरगद का पेड़ है और वह किसी भी दिशा में हो लेकिन सूख हुआ है, तो यह भी बहुत अशुभ माना जाता है। घर के सामने हमेशा हरे-भरे पेड़ होने चाहिए। सूखे पेड़ घर में बीमारी और मृत्यु को दर्शाते हैं। यह बात विशेष रूप से बरगद के पेड़ को लेकर जरूर लागू होती हो।
अगर आपके घर के सामने या आसपास भी बरगद का पेड़ है तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि आखिर बरगद का घर के आसपास या सामने होने का क्या मतलब है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।