टेक और एप्पल के प्रोडक्ट्स को पसंद करने वालों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस साल 7 सितंबर 2022 को एप्पल iPhone 14 का ऐलान कर सकता है। पूरी दुनिया की नजरें इस इवेंट पर टिकी होंगी। खबरों की मानें तो एप्पल आईफोन 14 सीरीज के अलावा स्मार्टवॉच सहित दूसरे कई प्रोडक्ट्स का भी लॉन्च करेगी। ऐसे में एप्पल यूजर्स के लिए काफी खुशी की बात हैं। चलिए जानते है एप्पल इस बार कौन- कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है और उनके क्या दाम होगें।
एप्पल 7 सितंबर 2022 को आईफोन 14 और आईफोन 14 Max लॉन्च करने वाली हैं। ऐसे में कहा यह जा रहा है कि एप्पल आईफोन 14 का दाम आईफोन 13 से कम रखा जाएंगा।
परफॉर्मेंस की बात करें तो आईफोन 14 और आईफोन 13 एक जैसे हो सकते हैं। A16 Bionic को आईफोन 14 Pro और आईफोन 14 Pro Max सीरीज के लिए रखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें :iPhone खरीदने की है प्लानिंग तो इन ट्रिक्स से बचा सकते हैं बहुत सारे पैसे
एप्पल के आईफोन में नॉच बीते कुछ समय से काफी विवाद में रहा है। मगर ऐसा लग रहा है कि आईफोन 14 Pro सीरीज से हटा दिया जाएगा।
कैमरा की बात करें तो आईफोन14 सीरीज प्रो और नॉन-प्रो लाइनअप के बीच अंतर और ज्यादा बढ़ेगा। आईफोन 14 प्रो सीरीज में इस बार 48MP का मेन कैमरा मिलने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें :जिन कामों के लिए आप घंटों करते हैं खराब, वो तुरंत में निपटा देता है आपका आईफोन
अपकमिंग प्रो मॉडल में सैटेलाइट कनेक्टिविटी, एस्ट्रोफोटोग्राफीमोड जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलने की उम्मीद हैं।
आईफोन 14 256GB वैरिएंट करीब 71,672 रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है।
बता दें कि 07 सितंबर, बुधवार को रात 10 बजकर 30 मिनट पर एप्पल इवेंटआयोजित किया जाएंगा। इस दिन एप्पल आईफोन 14 के अलावा कई अन्य प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली हैं।
अगर आप भी एप्पल नए प्रोडक्ट्स का इंतजार कर रहें है तो यह इवेंट आपके लिए खास होने वाला हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।