बॉलीवुड में ऐसे एक्टर्स की लिस्ट की कमी नहीं है जो हमेशा किसी ना किसी विवाद से घिरे रहते हो लेकिन हीरोइंस की लिस्ट में ये 2 हीरोइंस हमेशा टॉप पर रहती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड की इन दो हीरोइंस के बारे में।
बॉलीवुड की विवादित क्वीन कंगना रनौत हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। हाल फिलहाल में कंगना रनौत अपने कई बयानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच का विवाद तो सभी को पता है। पिछले कुछ समय से ये शांत था लेकिन अब फिर से इसे हवा मिल गई है।
इसे जरूर पढ़ें: हीरो बिना बॉलीवुड की इन हीरोइंस ने करा दी फिल्म सुपरहिट
कंगना का कहना है, “वो मुझे पहचानते ही नहीं। पांच साल तक काम किया और दो फिल्में की। फिर भी ऐसा कह रहे हैं। मैं ये जानना चाहती हूँ कि ऐसा कैसे हो सकता है कि वो मुझे जानते ही नहीं। पहले अनुराग बसु की फिल्म काइट्स में 2 साल साथ में काम किया और फिर कृष 3 में 3 साल तक। इसके बाद भी वो कहते हैं मैं कंगना को पहचानता ही नहीं हूं।“ बता दें कि 2010 में आई फिल्म ‘काइट्स’ में दोनों के साथ बार्बरा मोरी भी थीं और 2013 में आई कृष 3 में प्रियंका चोपड़ा भी।
इसके बाद कंगना का कहना है, “आइफा के मंच पर करण जौहर ने मेरा मजाक उड़ाते हुए कहा था कि मैं जॉबलेस हूं। मुझे उनसे काम चाहिए या ऐसा ही कुछ। आप मेरा टैलेंट देखिये और अपनी फिल्में देखिये। मुझे तो लगता है कि कुछ लोगों को च्यवनप्राश की खुराक लेने की जरुरत है।“
इस तरह की बयानों के चलते कंगना रनौत हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।
एक्ट्रेस सनी लियोन जहां होती वहीं विवाद शुरू हो जाता है। कंडोम के विज्ञापन से लेकर फिल्मों में बोल्ड सीन देने तक सनी लियोन हमेशा से विवादों से घिरी रही हैं। पिछले साल वह बेंगलुरु में अपनी डांस परफॉर्मेंस को लेकर विवादों में आई थीं।
सनी लियोन सबसे ज्यादा चर्चा में फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' से आई थीं। फिल्म में उन्होंने अपनी को-स्टार संध्या मृदुल को लिपलॉक किया था। इस किस सीन के बाद से सनी लियोन को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।