बॉलीवुड की ये 2 हीरोइंस हमेशा घिरी रहती हैं किसी ना किसी विवाद से

बॉलीवुड में ऐसे एक्टर्स की लिस्ट की कमी नहीं है जो हमेशा किसी ना किसी विवाद से घिरे रहते हो लेकिन हीरोइंस की लिस्ट में ये 2 हीरोइंस हमेशा टॉप पर रहती हैं।

controversial bollywood actress

बॉलीवुड में ऐसे एक्टर्स की लिस्ट की कमी नहीं है जो हमेशा किसी ना किसी विवाद से घिरे रहते हो लेकिन हीरोइंस की लिस्ट में ये 2 हीरोइंस हमेशा टॉप पर रहती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड की इन दो हीरोइंस के बारे में।

कंगना रनौत

controversial bollywood actress

बॉलीवुड की विवादित क्वीन कंगना रनौत हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। हाल फिलहाल में कंगना रनौत अपने कई बयानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच का विवाद तो सभी को पता है। पिछले कुछ समय से ये शांत था लेकिन अब फिर से इसे हवा मिल गई है।

कंगना का कहना है, “वो मुझे पहचानते ही नहीं। पांच साल तक काम किया और दो फिल्में की। फिर भी ऐसा कह रहे हैं। मैं ये जानना चाहती हूँ कि ऐसा कैसे हो सकता है कि वो मुझे जानते ही नहीं। पहले अनुराग बसु की फिल्म काइट्स में 2 साल साथ में काम किया और फिर कृष 3 में 3 साल तक। इसके बाद भी वो कहते हैं मैं कंगना को पहचानता ही नहीं हूं।“ बता दें कि 2010 में आई फिल्म ‘काइट्स’ में दोनों के साथ बार्बरा मोरी भी थीं और 2013 में आई कृष 3 में प्रियंका चोपड़ा भी।

इसके बाद कंगना का कहना है, “आइफा के मंच पर करण जौहर ने मेरा मजाक उड़ाते हुए कहा था कि मैं जॉबलेस हूं। मुझे उनसे काम चाहिए या ऐसा ही कुछ। आप मेरा टैलेंट देखिये और अपनी फिल्में देखिये। मुझे तो लगता है कि कुछ लोगों को च्यवनप्राश की खुराक लेने की जरुरत है।“

इस तरह की बयानों के चलते कंगना रनौत हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।

सनी लियोन

controversial bollywood actress

एक्ट्रेस सनी लियोन जहां होती वहीं विवाद शुरू हो जाता है। कंडोम के विज्ञापन से लेकर फिल्मों में बोल्ड सीन देने तक सनी लियोन हमेशा से विवादों से घिरी रही हैं। पिछले साल वह बेंगलुरु में अपनी डांस परफॉर्मेंस को लेकर विवादों में आई थीं।

सनी लियोन सबसे ज्यादा चर्चा में फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' से आई थीं। फिल्म में उन्होंने अपनी को-स्टार संध्या मृदुल को लिपलॉक किया था। इस किस सीन के बाद से सनी लियोन को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP