म्यूजिक स्पीकर अकेले रहने वालों के लिए एक हमसफर के तौर पर काम करता है। जब मन न लगे या परिवार और दोस्तों की याद आए तो ऐसे में ध्यान भटकाने के लिए हम स्पीकर ऑन करके गाने सुनने लगते हैं। हालांकि घर में किसी भी ओकेजन और पार्टी के मौके पर भी हम गाने सुनकर परिवार के साथ खूब एंजॉय करते हैं।
गाना सुनने के चक्कर में कई बार लोग स्पीकर को साफ करना ही भूल जाते हैं। जबकि घर में रखी स्पीकर पर भी खिड़कियों और दरवाजे से आने वाली धूल और गंदगी चिपक जाती है, जिससे म्यूजिक स्पीकर काफी गंदा दिखने लगता है। ऐसे में, आपको समय-समय पर स्पीकर की सफाई करना भी जरूरी है। तो चलिए हम आपको स्पीकर साफ करने के कुछ टिप्स बताते हैं।
स्पीकर पर जमी धूल-गंदगी को कैसे करें साफ?
स्पीकर को साफ करने के लिए आवश्यक सामग्री
- माइक्रोफाइबर कपड़ा
- गुनगुना पानी
- कॉटन बड्स
- पेंट ब्रश
- वैक्यूम क्लीनर (वैकल्पिक)
स्पीकर को साफ करने के लिए करें ये काम
सफाई शुरू करने से पहले स्पीकर को बंद करें और इसे बिजली से अनप्लग क दें। इसके बाद ही इसे साफ करने की प्रक्रिया को शुरू करें।
धूल-गंदगी को कैसे हटाएं?
धूल और गंदगी को हटाने के लिए अपने स्पीकर की सतह को सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से झाड़ लें। ऐसा करने से स्पीकर पर लगे सारे धूल साफ हो जाएंगे और इसके बाद आप इसे अन्य तरीको से क्लीन कर सकते हैं।
माइक्रोफाइबर कपड़े से स्पीकर की करें सफाई
सॉफ्ट या माइक्रोफाइबर कपड़े को गुनगुने पानी में थोड़ा डुबोएं और इसका पूरा पानी अच्छी तरह से निचोड़ कर निकाल दें। अब, हल्के हाथों से स्पीकर के छिद्र पर पोछें। ध्यान रहे, इस दौरान बहुत गीला कपड़ा न हो। इससे आपके स्पीकर के अंदर पानी घुस सकता है और इसके खराब कर सकता है।
इसे भी पढ़ें-घर में रखे स्पीकर को इन पांच तरीके से करें साफ, नहीं दिखेगी गंदगी
स्पीकर के छोटे छेदों को कैसे साफ करें?
स्पीकर में छोटे छेद साफ करने के लिए कॉटन बड्स या पेंट ब्रश का उपयोग कर सकते हैं। कॉटन बड की मदद से स्पीकर में बने होल के पास आप आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो पेंट ब्रश की मदद से भी धीरे से छेदों को साफ किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-ईयरफोन का वायर साफ करते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये गलतियां?
वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करें
आप स्पीकर से धूल और गंदगी हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर के अटैचमेंट का उपयोग कर सकते हैं। ध्यान दें कि वैक्यूम क्लीनर को बहुत तेज नहीं चलाना है। इससे आपके स्पीकर को नुकसान हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-कीमती ईयरबड्स की सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स एंड हैक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों