'डार्लिंग्स' फिल्म देखी आपने? अरे वही फिल्म जिसमें आलिया भट्ट एक डोमेस्टिक एब्यूज विक्टिम हैं और उनकी सहनशक्ति खत्म होती है तो वो अपने पति से बदला लेने लगती है। ये फिल्मी कहानी और मारपीट का मसाला नहीं बल्कि कई लोगों की असल जिंदगी है। लोग असलियत में घरेलू हिंसा से इतने परेशान होते हैं कि वो किसी भी कदम से डरते नहीं हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ मंदीप कौर के साथ जिन्होंने घरेलू हिंसा से तंग आकर अपनी ही जान ले ली। उनका वीडियो बहुत ही दुखद है जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया था।
कहते हैं किसी इंसान की सहनशक्ति अगर खत्म हो जाए तो वो कोई भी कदम उठा सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ है मंदीप कौर के साथ। मंदीप बिजनौर उत्तर प्रदेश से थीं जो 2018 से ही न्यूयॉर्क में रह रही थीं।
कौन थीं मंदीप कौर?
मंदीप उत्तर प्रदेश से थीं जो अपने पति रनजोधबीर सिंह सद्धू के साथ न्यूयॉर्क में रह रही थीं। मंदीप और रनजोधबीर की शादी 8 साल पहले हुई थी और दोनों 2018 में न्यूयॉर्क चले गए थे।
इसे जरूर पढ़ें- Women Safety: घरेलू हिंसा कानून के तहत महिलाएं किस तरह की मदद पा सकती हैं, एक्सपर्ट से जानिए
मंदीप ने अपने आखिरी वक्त में रोते-रोते वीडियो रिकॉर्ड किया। उन्होंने ये वीडियो पंजाबी में रिकॉर्ड किया और कहा, 'मैंने बहुत कोशिश की पर मुझे मेरे पति और ससुराल वाले जीने नहीं दे रहे हैं। लड़कियों को जन्म देने के लिए भी मुझे बहुत ज्यादा सुनाया जाता है और ताने दिए जाते हैं। मुझे रोज़ मारा जाता है। मेरे पति के कई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हैं और मेरी सास भी हमेशा ही मुझे ताने मारती रहती है। मेरे पति मुझे मारते हैं, लेकिन परिवार वाले इसका कुछ नहीं करते।'
View this post on Instagram
मंदीप अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गई हैं जिनकी उम्र 4 और 6 साल है।
मंदीप ने वीडियो में कहा कि, 'पापा अब मैं नहीं सहन कर सकती हूं और मेरे ससुराल वाले मुझे सुसाइड करने के लिए फोर्स कर रहे हैं इसलिए मैं मरने जा रही हूं'। ये वीडियो तो वायरल हो गया और मंदीप की आवाज़ लोगों तक पहुंच गई, लेकिन मंदीप खुद खामोश हो गईं।(घरेलू हिंसा पर क्या कहता है नेशनल सर्वे)
मंदीप को लड़कियां पैदा करने लिए और दहेज के लिए हमेशा टॉर्चर किया जाता था। मंदीप के परिवार वालों का दावा है कि उनसे 50 लाख रुपए मांगे गए थे। लगातार मंदीप पर दबाव डाला जाता था और मंदीप के परिवार ने इसके खिलाफ शिकायत भी की, लेकिन जेल जाने से मंदीप ने ही अपने पति को बचा लिया क्योंकि उसे उम्मीद थी कि उसका पति सुधर जाएगा।
We are deeply saddened by the death of Mandeep Kaur in Queens, New York under most tragic circumstances. We are in touch with the US authorities at Federal and local level as well as the community. We stand ready to render all assistance.@IndianEmbassyUS@MEAIndia
— India in New York (@IndiainNewYork) August 6, 2022
कब हुई मंदीप की मौत?
मंदीप की मौत 4 अगस्त को हुई है और उनके पिता जसपाल सिंह ने पुलिस में आत्महत्या के लिए भड़काने और घरेलू हिंसा करने का केस दर्ज करवा दिया है। ये केस मंदीप के पति के नाम है जो अमेरिका में रहता है और उसके माता-पिता के नाम है जो भारत में है। मंदीप का परिवार चाहता है कि उनकी पोतियां अब सुरक्षित रहें क्योंकि वो अभी भी अपने पिता के पास हैं।
मंदीप ने अपने वीडियो में कहा है कि, 'मैं हमेशा से चाहती थी कि वो सुधर जाएं और मैंने बहुत ज्यादा एडजस्ट किया, लेकिन मैं ये नहीं सह सकती हूं। अब बहुत ज्यादा हो गया है। मैंने हमेशा ये सोचा कि मैं थोड़ा सह लूंगी तो ये सुधर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोज़-रोज़ की ये परेशानी अब झेली नहीं जाती हैं।'
मंदीप का चेहरा और वीडियो में उनकी आवाज़ कई लोगों को अंदर तक झकझोर सकती है। ये वीडियो बताता है कि असलियत में क्लास, देश, कल्चर, रंग सब बदल सकता है, लेकिन एक महिला का दुख और उसके खिलाफ होते अत्याचार अभी भी वैसे ही हैं।
आखिर क्यों इस तरह से सहती हैं महिलाएं?
ये कहानी कई घरों की है जहां महिलाएं सालों साल अपना दुख सहती रहती हैं और कुछ भी नहीं कहतीं क्योंकि उन्हें लगता है कि कभी ना कभी हमारा पति सुधर जाएगा। पर ये कभी सच नहीं होता और महिलाएं हमेशा ही बस सोचती रह जाती हैं। ये बेहद दुखद है कि इस तरह के मामले आए दिन सामने आते हैं और महिलाओं को टॉर्चर करना पुरुष अपना हक समझने लगते हैं। उन्हें छोटी से छोटी बात के लिए भी परेशान किया जाता है।
महिलाओं की समस्या इतनी विकराल हो जाती है कि उनकी सहनशीलता खत्म हो जाती है। इसलिए बेहतर ये है कि अगर कोई आपके खिलाफ अपराध कर रहा है तो उसके खिलाफ आवाज़ उठाएं। मंदीप ने अपने पति को पुलिस से बचा लिया और ऐसा ही देश और दुनिया की लाखों महिलाएं करती हैं, लेकिन जो इंसान आपको तकलीफ दे सकता है वो आगे भी सुधर जाएगा इसकी कोई गारंटी नहीं होती। भारत में भले ही तलाक का प्रतिशत कम हो, लेकिन घरेलू हिंसा की दर बहुत ज्यादा है।
इसे जरूर पढ़ें- पत्नियां ध्यान दें! इन कारणों के चलते पति गिल्ट-फ्री होकर आप पर उठा सकता है हाथ
घरेलू हिंसा की शिकायत यहां करें
अगर आपके साथ या आपके किसी जान पहचान वाले के साथ घरेलू हिंसा हो रही है तो उसकी शिकायत कुछ इस तरह से करें-
आप Aks Crisis Line पर कॉल कर सकती हैं जिसका नंबर 8793088814 है। यहां अंग्रेजी, हिंदी, मराठी में बात हो सकती है।
आप सरकारी नंबर Women Helpline 181 पर कॉल कर सकती हैं।
इसके अलावा, 1091 नंबर घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के खिलाफ शिकायत करने के लिए है।
आप नेशनल कमीशन फॉर वुमन को ईमेल या वॉट्सएप कर सकती हैं इनका नंबर +91-7217735372 है और ईमेल [email protected] पर की जा सकती है।
घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाना बहुत जरूरी है। जुर्म सहना और जुर्म करना दोनों ही गलत होते हैं। मंदीप जैसी कई महिलाओं को न्याय तभी मिलेगा जब जुर्म करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत होगी। इस स्टोरी को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
नोट: मंदीप का पूरा वीडियो दिखाया नहीं जा सकता है और उनकी तस्वीर भी गाइडलाइन्स के तहत नहीं दी जा सकती है।
Image Credit: ANI
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों