शर्माजी नमकीन से लेकर बावर्ची तक, इन फिल्मों में फूड रहा है 'Main Character'

खाने से हम भारतीयों को बहुत ही गहरा संबंध है। हर त्योहार, हर खास मौके पर हम दस्तरख्वान सजा देते हैं। बॉलीवुड में भी फूड कई बार मेन कैरेक्टर रहा है।

 
best indian movies on food

कहते हैं कि किसी आदमी के दिल तक आपको पहुंचना हो, तो खाने के द्वारा पहुंचिए। अगर भारतीयों की बात करें तो आप इसमें थोड़ा-सा करेक्शन कर लें। चूंकि सिर्फ आदमी नहीं, बल्कि हर भारतीय के दिल तक पहुंचना हो तो उसे अच्छा खिला दीजिए। खाना एक ऐसी चीज है जो हमारे बॉन्ड को स्ट्रॉन्ग बनाता है और शायद यही वजह है कि हिंदी सिनेमा में भी कई बार फूड मेन कैरेक्टर रहा है।

इस मेन कैरेक्टर के इर्द गिर्द घूमती है पूरी कहानी...70 दशक से लेकर अब तक ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें खाने को प्राथमिकता दी गई है और फिल्म के किरदारों ने कुकिंग भी ट्राई की है। अभी हाल ही में आई लेट एक्टर ऋषि कपूर की फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में भी वह कुकिंग करते दिखे हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसी कुछ जबरदस्त हिंदी फिल्मों के बारे में बताएं।

शर्माजी नमकीन (2022)

sharmaji namkeen based on food

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो विडो हैं और उनके दो बेटे हैं। शर्माजी एक कंपनी से रिटायर होते हैं, मगर उन्हें घर में बैठना पसंद नहीं होता। कुछ करने के लिए बेचैन शर्माजी किट्टी पार्टी में खाना बनाने का काम शुरू कर देते हैं। खाना बनाना शर्माजी को बहुत पसंद होता है और उनके हाथों से बना खाना सभी को पसंद भी आता है। यह बात हालांकि वह अपने बच्चों से छिपाकर रखते हैं, फिर कुछ ऐसा होता है कि उनकी पोल खुल जाती है और फिल्म एक मजेदार मोड़ पर आती है। इस फिल्म में कुछ सीन्स ऋषि कपूर के हैं और कुछ परेश रावल के हैं। दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर बीमार हो गए थे। फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हो चुकी थी, जब ऋषि कपूर का निधन हुआ। आखिरकार बचे हुए हिस्सों को परेश रावल ने निपटाया।

लव शव ते चिकन खुराना (2012)

luv shuv tey chicken khurana

यह एक पंजाबी फैमिली पर आधिरत फिल्म है जो अपने रेस्तरां चलाती है। इसमें कुणाल कपूर और हुमा कुरैशी ने मुख्य किरदार निभाए हैं। एक पंजाबी फैमिली की सीक्रेट रेसिपी से लेकर बिजनेस चलाने तक सब आपको इस फिल्म में मिलेगा। चिकन खुराना की गरमा गरम कढ़ाई रेसिपी पर दो लोग बॉन्ड करते हैं। रेसिपी किसी को याद नहीं रहती और इसलिए फिल्म का कैरेक्टर ओमी खुराना इंग्रीडिएंट का पता लगाने के लिए संघर्ष करता है और इसमें उसका साथ देती हैं हरमन। इसके दौरान दोनों एक-दूसरे करीब आते हैं।

फिल्म द लंच बॉक्स (2013)

film the lunchbox

यह एक बेहतरीन फिल्म है, जिसमें इरफान खान और निम्रत कौर ने शानदार परफॉर्मेंस किया था। यह दो बिल्कुल दो अलग की एक स्वीट लव स्टोरी है, जो मुंबई के डब्बावाला की डब्बा एक्सेंच के कारण एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं। इला (निम्रत कौर) एक विवाहित महिला है जो अपनी शादी को स्पाइस-अप करना चाहती है। वह अपने पति को लंचबॉक्स में नोट्स डालकर, डब्बावालों के माध्यम से भेजती है। मिक्स-अप के कारण, लंचबॉक्स साजन फर्नांडीस (इरफान खान) जो एक अकाउंटेंट हैं, के पास चला जाता है। फिर बस लंचबॉक्स के माध्यम से दोनों के बीच प्यारे संदेशों का सिलसिला शुरू हो जाता है और दोनों करीब आ जाते हैं।

इसे भी पढ़ें : टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाती हैं बॉलीवुड की ये 10 फिल्में

फिल्म बावर्ची (1972)

film bawarchi

राजेश खन्ना की यह फिल्म एक बंगाली फिल्म का रूपांतरण थी, जिसमें अभिनेता राजेश खन्ना को एक ही छत के नीचे रहने वाले एक संयुक्त परिवार के लिए काम करने वाले रसोइए के रूप में दिखाया गया था। अभिनेता राजेश खन्ना का कैरेक्टर बड़ा ही उम्दा है और खाना बनाना उनकी खूबी है। एक छत के नीचे रहने वाले इस परिवार को उनका किरदार जोड़कर रखता है। फिल्म में जया बच्चन भी मुख्य भूमिका में थीं। इसी फिल्म की थीम पर साल 1997 में फिल्म 'हीरो नं.1' बनी थी, जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर ने शानदार अभिनय किया था।

इसके अलावा भी चीनी कम, राम जी लंदनवाले, स्टेनली का डब्बा, आदि कई फिल्में हैं, जिनकी स्टोरीलाइन में फूड ही अहम भूमिका में है। इनमें से आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है, हमें जरूर बताएं। ऐसे ही अन्य रोचक आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit : instagram@amazonprime, goodle searches

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP