एक टीचर बच्चे के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक टीचर ही स्टूडेंट के भविष्य को को आकार देता है। टीचर वो कुम्हार होता है, जो स्टूडेंट के जीवन को आकार देता है। आपको भी ऐसे कई टीचर मिले होंगे, जिनका आपके जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ा होगा। हमारा बॉलीवुड भी समय-समय पर टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को दर्शाता रहा है। कई फिल्मों ने हमें हमारे स्कूल और कॉलेज के दिन याद दिलाए हैं। सिनमाई परदे पर हमने स्ट्रिक्ट टीचर्स की छवि भी देखी है, तो ऐसे टीचर्स भी हुए हैं, जिनपर कभी न कभी हमें क्रश रहे हैं।
आने वाली 5 तारीख यानी 5 सितंबर को हम नेशनल टीचर्स डे मनाएंगे और सभी अपने फेवरेट टीचर को याद करेंगे। ऐसे में हम बॉलीवुड की ऐसी खास फिल्मों को लेकर आए हैं, जो टीचर और स्टूडेंट के अच्छे, बुरे, खट्टे और मीठे रिश्ते की झलक पेश करती हैं।