90 का दशक बहुत मायनों में खास था। पूरी दुनिया का असली बदलाव अगर किसी ने देखा है तो वो 90 के दशक के बच्चों ने ही देखा है। ये वो दौर था जब फिल्मी कंटेंट में भी काफी बदलाव आ रहा था। धीरे-धीरे करके फिल्म इंडस्ट्री में कहानी विधवा मां और अंधी बहन तक ही सीमित नहीं रह गई थी। हीरो माचो तो होते थे, लेकिन कंटेंट ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए थे। 90 के दशक ने हमें कुछ ऐसी थ्रिलर फिल्में दी हैं जिनके बारे में याद किया जाए तो अभी भी आप डर सकते हैं।
ये फिल्में थ्रिलर होते हुए भी ऑडियंस के रोंगटे खड़े करने के लिए काफी थीं। तो चलिए इन्हीं फिल्मों की बात करते हैं और जानते हैं कि 90 के दशक की सबसे मजेदार थ्रिलर फिल्में कौन सी थीं।