एआई के आने के बाद से ही लगातार लोग एआई की मदद से अपने काम को आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एआई के मदद से स्कूल के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। जी हां, यह वीडियो केरल राज्य का है।
पहली एआई रोबोट टीचर
केरल के जेनेरेटिव एआई स्कूल में एक महिला एआई टीचर साड़ी पहनकर बच्चों से मिलते हुए नजर आ रही हैं। केरल पहला राज्य है जो एआई की मदद से बच्चों को पढ़ा रहा है। इसके लिए ह्यूमनॉइड रोबोट का इस्तेमाल किया गया है। वह बच्चों से हाथ मिलाते हुए नजर आ रही हैं।
एआई टीचर की खासियत
View this post on Instagram
इस महिला एआई टीचर की कई सारी विशेषताएं है। इस रोबोट का नाम आइरिस रखा गया है। इस रोबोट को बनाने वाली कंपनी का नाम मेकर लैब्स एडुटेक है। मेकरलैब्स एडुटेक के मुताबिक यह एआई टीचर 3 विषय में बात कर सकती हैं। इसके अलावा यह किसी भी कठिन से कठिन सवाल को मिनटों में आसान तरीके से जवाब दे सकती हैं। ताकि उनके सवाल बच्चों को आसानी से समझ में आ सकें।
इसे भी पढ़ें:इंस्टाग्राम होने वाला है अपडेट, अब AI की मदद से कर सकेंगे मैसेज
क्या सभी विषयों को पढ़ा सकती है एआई
इस एआई टीचर को बनाने के लिए नॉलेज बेस चैटजीपीटी जैसे प्रोग्रामिंग का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इस एआई टीचर को अभी ड्रग्स और हिंसा जैसे सब्जेक्ट्स के लिए नहीं तैयार किया गया है। ऐसे में प्रिंसिपल मीरा एमएन का कहना है कि उनके स्कूल में कुल 3 हजार बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे में वह इस साल के अंत तक ऐसे एआई रोबोट शिक्षक की संख्या बढ़ाना चाहती हैं। इन सभी बातों की जानकारी खुदमेकरलैब्स के सीईओ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से शेयर किया है।
इसे भी पढ़ें:Career Option: AI में बनाना चाहती हैं करियर, नोट कर लें सारी डिटेल्स
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों