(In which direction we should keep leather items at home) वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद सभी चीजों को नियम के साथ-साथ सही दिशा में रखने का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि अगर घर में मौजूद सभी चीजों को सही स्थान पर न रखा जाए, तो इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है और व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती है। बात करें, सही दिशा में चमड़े की वस्तु रखनी की, तो इसे भी सही दिशा में रखने के बारे में विस्तार से बताया गया है।
आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि घर की किस दिशा में चमड़े की वस्तु रखनी चाहिए।
क्या उचित है घर में चमड़े की वस्तु रखना? (Is it appropriate to keep leather items at home?)
ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो घर में चमड़े से संबंधित कोई भी वस्तु नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि यह जानवरों की खाल से बनाई जाती है। इसलिए इसे घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है और अशुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है। इसलिए घर में कभी चमड़े से बनी चीजें नहीं रखनी चाहिए।
पश्चिम दिशा में रखें चमड़े की वस्तु (Keep leather items in the west direction)
पश्चिम दिशा में शनिदेव का वास होता है। अगर आपकी कुंडली में शनि दोष (शनि दोष उपाय) है, तो इस दिशा का विशेष ध्यान रखें। अगर आप घर में चमड़े से संबंधित वास्तु रखते हैं, तो इसे पश्चिम दिशा में ही रखें। इससे सुख-सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है और शनि दोष से भी छुटकारा मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - शनिवार के दिन इस मसाले से करें खास उपाय, शनि दोष से मिलेगी मुक्ति
चमड़े की वस्तु को ऐसे न रखें (Do not store leather items like this)
चमड़े की वस्तु को कभी भी दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मकता का संचार हो सकता है और अशुभ प्रभाव भी मिलते हैं। इसलिए इन बातों का खास ध्यान रखें।
चमड़े की वस्तु को छुपाकर रखना चाहिए (Leather items should be kept hidden)
चमड़े से संबंधित वस्तुओं को कभी भी बिना ढके नहीं रखना चाहिए। इससे ग्रह दोष उत्पन्न हो सकता है और परिवार के सभी सदस्यों को अशुभ परिणाम भी मिल सकता है। इसलिए इससे हमेशा छिपाकर और कपड़े में लपेटकर ही रखें।
इसे जरूर पढ़ें - Shani Dosh Lakshan Aur Nivaran: कुंडली में शनि दोष के कारण होती हैं ये घटनाएं, जानें उपाय
चमड़े के साथ न रखें धन से संबंधित चीजें (Do not keep money related things with leather)
कई बार लोग चमड़े के जूते और चप्पल को झाड़ू के पास रख देते हैं, ऐसा करना अशुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि चमड़े की वस्तु को कभी धन से जुड़े सामान के साथ न रखें। इससे व्यक्ति को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और उसके जीवन में कभी सुख-शांति नहीं रहती है। साथ ही माता लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) भी नाराज हो सकती हैं। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों