Women Safety Tips: रोजाना Cab में सफर करने वाली महिलाओं को जरूर पता होने चाहिए ये 5 Safety Rules

Working Women Cab Safety Rules: अगर आप भी वर्किंग वुमेन हैं और रोजाना कैब से सफर करती हैं, तो आपको कुछ बातें जरूर पता होनी चाहिए। यह आपकी सुरक्षा के लिहाज से बेहद काम आएंगी।
cab safety tips for women

आजकल के समय में हर कोई काम करने के चलते अपने घर से मीलों दूर पड़ा है। ऐसे में मेट्रो सिटी में एक से दूसरे जगह जाने में काफी समय लग जाता है। दूसरे शहर में रहने और दूरी अधिक होने की वजह से हम अपना व्हीकल न यूज करके कैब और मेट्रो का सहारा लेते हैं, ताकि झंझट और ट्रैफिक दोनों से बचा जा सके। आज आपको अपने शहर में घूमना हो या कहीं बाहर महज 5 मिनट में कैब आपके गेट पर खड़ी हो जाती है। कैब बुक करने के लिए आपको एप के माध्यम से बुक करके अपना पिकअप और ड्राप लोकेशन डालना होता है। इसके बाद ड्राइवर आपको गंतव्य तक पहुंचा देता है। बड़े शहरों में यह काफी सुविधाजनक है। खासकर उन लोगों के लिए जिनको रोजाना ऑफिस जाना पड़ता है।

वहीं आज भी महिलाएं कैब में रात में सफर करने से डरती हैं, कि कहीं उनके साथ को अनहोनी नहीं हो जाए। यदि आप भी वर्किंग वुमेन हैं और कैब में बैठने के बाद आपको भी डर सताने लगता है, तो अब से आपको ऐसा करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपको रोजाना कैब में सफर करने वाली महिलाओं के लिए कुछ सेफ्टी रूल्स बताने जा रहे हैं। जिनको फॉलो करके वो खुद को कैब में सेफ रख सकती हैं। यह जरूरी टिप्स हर महिला को जरूर पता होने चाहिए।

कैब में सफर करने वाली महिलाओं के लिए सेफ्टी टिप्स (Safety Tips for women during travel in cab

cab safety tips

1 लोकेशन शेयर करें

आप जब भी कैब में बैठती हैं, तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आपको तुरंत अपनी लोकेशन अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और जिसके यहां जा रही हैं उनको जरूर शेयर करें। साथ ही, अपने करीबी को इसे ट्रैक करने को भी बोलें। इससे अगर कैब ड्राइवर आपको किसी गलत रास्ते या फिर कहीं सुनसान जगह पर रोकता है तो तुरंत पता लग जाएगा।

women safety rules

2 चाइल्ड लॉक न लगाने दें

यदि आप रात के समय कैब में सफर करने जा रही हैं, तो कैब में बैठने के बाद अपने ड्राइवर को चाइल्ड लॉक लगाने से मना करें। चाइल्ड लॉक लग जाने के बाद आप न तो खिड़कियां और न दरवाजा खोल सकती हैं। ऐसे में हमेशा बैठते ही सबसे पहले ड्राइवर को इस बात को जरूर बोले और चाइल्ड लॉक लगाने के लिए मना कर दें।

ये भी पढ़ें: कैब और प्राइवेट गाड़ी में सफर के दौरान रहें सुरक्षित , इन तरीकों से करें नकली ड्राइवर की पहचान और लें हेल्पलाइन की मदद

3 कॉल पर रहें

कैब बुक करने के बाद जब आप अपने ड्राइवर को ओटीपी शेयर कर दें। उसके बाद अपने किसी करीबी मित्र या परिवारजन के साथ कॉल पर रहें। इससे आपके साथ कोई भी अनहोनी होगी तो उनको तुरंत पता लगा जाएगा। इससे वो आपकी तत्काल हेल्प कर सकते हैं। इसके अलावा कॉल पर रहने से ड्राइवर भी सचेत रहता है।

taxi safety tips

4 फोन में GPS ऑन रखें

किसी भी वक्त कैब में सफर करने के दौरान अपने फोन में जीपीएस (GPS) लोकेशन को ऑन रखें। ऐसा करने से आपकी सही लोकेशन कोई भी पता लगा सकता है। इससे आपके साथ कोई भी अनहोनी होने पर आपकी तुरंत लोकेशन का पता लगाया जा सकता है और आपको मदद मिल जाएगी।

5 SOS का यूज करें

अगर आपको कैब में बैठने के बाद ड्राइवर गलत व्यवहार, या आपके बताए रास्ते पर न ले जाने की जगह किसी सुनसान रास्ते से लेकर जा रहा है या फिर आपको गलत लोकेशन पर छोड़ रहा है, तो आपने जिस भी एप से कैब बुक की है उसमें आपको SOS ऑप्शन दिखेगा। उसपर क्लिक करने से तुरंत आपको पुलिस सहायता मिलेगी और आप सेफ रहेंगी।

ये भी पढ़ें: हर रोज लेते हैं कैब और टैक्सी, जानिए क्या है इन दोनों के बीच का फर्क

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP