वास्तु शास्त्र में घर के लिए कई नियम-कायदे बताए गए हैं। कुछ नियम-कायदे घर के निर्माण से भी जुड़े हुए हैं। घर के निर्माण के दौरान कौन सा कमरा किस दिशा में होना चाहिए। दरवाजे-खिड़की किस वस्तु से बने होने चाहिए और उसका आकार-प्रकार कैसा होना चाहिए, इन सभी बातों का जिक्र वास्तु शास्त्र में मिल जाता है। इतना ही नहीं, वास्तु के आधार पर घर की बनावट तब तक अधूरी मानी जाती है, जब तक चौखट सही आकार-प्रकार की न हो। उज्जैन के पंडित रवि आनंद शास्त्री कहते हैं, ' आधुनिक युग में घर की बनावट में बहुत सारे बदलाव आए हैं। अब लोग अपने घरों में दहलीज या चौखट बनवाते ही नहीं हैं। मगर चौखट के बिना घर का वास्तु अधूरा है। '
इतना ही नहीं, पंडित जी यह भी बताते हैं कि वास्तु के हिसाब से घर की चौखट का क्या महत्व है और उसे कैसा होना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: धन हानि से बचने के लिए भूल से भी न करें इन 5 चीजों का दान
वास्तु शास्त्र में घर की चौखट को देवी लक्ष्मी से जोड़ कर देखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में चौखट नहीं होती है, उस घर में देवी लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती हैं। इतना ही नहीं, वास्तु में ऐसा भी कहा गया है कि जिस घर में चौखट होती है उस घर में नकारात्मक ऊर्जा (घर से नकारात्मक ऊर्जा हटाने के टिप्स)का प्रवेश भी आसानी से नहीं हो पाता है। चौखट होने से घर-परिवार में शांति भी बनी रहती है।
वास्तु से जुड़ी और भी रोचक जानकारी और टिप्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Herzindagi से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।