कुछ फिल्में होती हैं जिन्हें एक बार देख कर दिल नहीं भरता। ऐसी फिल्में टीवी स्क्रीन में जितनी बार भी आती हैं उतनी बार उन्हें देखने का मन करता है। 1994 में सूरज बड़जात्या की रिलीज हुई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ भी ऐसी ही है। इस फिल्म को रिलीज हुए काफी वर्ष बीत चुके हैं मगर, इसे अभी उतना ही पसंद किया जाता है, जितना की रिलीज होने के वक्त किया गया था। इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थे। इन दोनों की लव स्टोरी को काफी पसंद किया गया था। आज भी प्यार करने वालों के बीच निशा और प्रेम की लव स्टोरी मशहूर है। अब इस फिल्म का रीमेक बनाने की तैयारियां चल रही हैं। इस फिल्म के लिए, खासतौर पर प्रेम और निशा के रोल के लिए एक्टर और एक्ट्रेस की तलाश चल रही है।
दरअसल साल 2018 फरवरी में राजश्री प्रोडक्शन ने अपने फेसबुक आकाउंट में एक पोल चला कर लोगों से ह जानने की कोशिश की कि वह वरुण धवन और आलिया भट्ट को फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के रीमेक में देखना पसंद करेंगे?
इस पोल पर कई लोगों के जवाब आए किसी ने कहा कि इतनी अच्छी फिल्म का रीमेक नहीं बन सकता तो किसी ने कहा कि वरुण धवन और आलिया भट्ट इस फिल्म के रीमेक के लिए बिलकुल सही च्वाइज हैं।
इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट की स्किन से लेकर हेयर तक सारे ब्यूटी सीक्रेट्स जानिए
आपको बता दें कि वरुण धवना सलमान खान कि फिल्म जुड़वा का रीमेक कर चुके हैं और वहीं आलिया भट्ट भी माधुरी दीक्षित के ‘तमा-तमा’ सॉन्ग पर डांस कर चुकी हैं। वरुण धवन और आलिया भट्ट ने माधुरी के साथ फिल्म ‘कलंक’ में भी काम किया है और यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज भी होने वाली है।
इस बारे में माधुरी दीक्षित से भी पूछा जा चुका है कि वह ‘हम आपके हैं कौन’ के रीमेक में किसे देखना चाहती हैं? इस पर उनका कहना था, ‘मेरे ख्याल से किसी भी फिल्म की सफलता दो कलाकारों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पर डिपेंड करती है। हम आपके हैं कौन में मेरी और सलमान के कैरेक्टर को जिस तरह लिखा गया था, उसकी वजह से हमारे बीच अपने आप ही एक बहुत अच्छी कैमिस्ट्री बना दी थी।
एक बात और है कि अगर आप ऑफ स्क्रीन अच्छी कैमिस्ट्री नहीं रखते तो जरूरी नहीं है कि आप ऑनस्क्रीन भी अच्छी कैमिस्ट्री न रखते हों।’ वरुण और आलिया भट्ट के नाम पर यह बोलीं माधुरी, ‘दोनों की ऑनलाइन कैमिस्ट्री अच्छी है और दोनों ही बहुत अच्छे से हम आपके हैं कौन कर सकते हैं। मुझे लगता है आलिया बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं और वह अपने स्टाइल में जब निशा का किरदार निभाएंगी तो लोगों को यह बहुत पसंद आएगा।’
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों