herzindagi
how to use whatsapp on laptop or computer in hindi

अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कैसे यूज करें वाट्सऐप

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में वाट्सऐप यूज करना चाहती हैं तो आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा प्रोसेस क्या है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-19, 15:51 IST

आज के समय में हर किसी के लिए वाट्सऐप बहुत जरूरी बन गया है। वाट्सऐप का यूज मैसेज, फाइल, फोटो और नंबर शेयर करने के लिए किया जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे व्हाट्सएप को आप अपने लैपटॉप या फिर डेस्क टॉप पर भी आसानी से यूज कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे कंप्यूटर या लैपटॉप में वाट्सऐप यूज कर सकती हैं।

कैसे यूज करें कंप्यूटर या लैपटॉप में वाट्सऐप?

whatsapp on laptop

सबसे पहले आपको बता दें कि वॉट्सऐप वेब एक फ्री मैसेजिंग ऐप है, जिसके जरिए आप किसी को भी टेकस्ट, वीडियो, इमेज, डॉक्युमेंट जैसी चीजें शेयर कर सकती हैं। इसे यूज करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

1)वाट्सऐप को यूज करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप पर सबसे पहले वाट्सऐप को सर्च करना होगा। या फिर आप web.whatsapp.com को भी सर्च कर सकती हैं।

2)इसके बाद आपकी स्क्रीन पर QR कोड दिखाई देगा। (Whatsapp की इन 5 ट्रिक्स के बारे में क्या जानती हैं आप?)आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर QR कोड को अपने फोन के स्कैनर से स्कैन करना होगा।

3)अगर आपको यह नहीं पता है कि QR कोड को अपने फोन के स्कैनर से कैसे स्कैन कर सकती हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको स्मार्टफोन फोन के WhatsApp मेन्यू से WhatsApp Web पर जाना होगा। फिर आपको फोन के स्कैनर से स्कैन करना होगा।

4)कोड के स्कैन होते ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में वाट्सऐप खुल जाएगा।

इसे भी पढ़ें-वॉट्सऐप पर आपकी प्राइवेसी को बढ़ाएगा ये नया लॉक फीचर

किस तरह चलाएं कई सारे वॉट्सऐप अकाउंट?

अगर आप लैपटॉप पर अधिक अकाउंट लॉगइन करना चाहती हैं तो वॉट्सऐप को इनकॉग्निटो मोड पर खोलकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ आपको एक ऑप्शन मिलता है जिसमें आप एक नया टैब खोलकर प्रॉक्सी पर जाकर dyn.web.whatsapp.com की मदद से एक समय में 12 अकाउंट को एक साथ यूज कर सकती हैं।(Whatsapp के इन 10 हैक्स के बारे में कितना जानती हैं आप?)

आपको बता दें कि वॉट्सऐप वेब पर आप कॉल नहीं कर पाएंगी। लेकिन कॉल की जगह आप वेब पर किसी को भी वॉइस नोट भेज सकती हैं। वैसे जिस तरह से आप वॉट्सऐप को फोन में इस्तेमाल करती हैं उसी तरह वेब का इस्तेमाल लैपटॉप या कंप्यूटर पर आसानी से कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- कहीं आपके फोन के जरिए आप पर नजर तो नहीं रखी जा रही? ऐसे पता करें

इन स्टेप्स की मदद से आसानी से वॉट्सऐप को लैपटॉप या कंप्यूटर में यूज कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।