सोडा वाटर को अधिकतर लोग अपनी डाइट में शामिल करना पसंद करते हैं। वह इसकी मदद से कई तरह की अलग-अलग ड्रिंक आदि भी बनाते हैं। सोडा वाटर में मौजूद फिज़ भले ही अच्छा लगता हो, लेकिन वास्तव में यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक माना गया है।
ऐसे में अगर आप चाहें तो सोडा वाटर को कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, यह जरूरी नहीं है कि हर बार आप इसकी मदद से एक पेय पदार्थ ही बनाएं, यह आपके घर की कई छोटी-छोटी प्रॉब्लम्स को भी सॉल्व कर सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सोडा वाटर को इस्तेमाल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-
खिड़की की सफाई को बनाएं आसान
घर में खिड़कियां एक स्थान हैं, जिन्हें क्लीन करना यकीनन काफी मुश्किल होता है। बर्ड पू, से लेकर अन्य कई तरह की गंदगी को साफ करने में काफी मेहनत लगती है। हो सकता है कि आप तरह-तरह के ब्रश और स्पंज से इसे साफ करने की कोशिश करती हों। लेकिन अगर चाहें तो अपनी विंडो स्क्रीन पर सख्त निशान हटाने के लिए सोडा वाटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप विंडो के ऊपर इसे छिड़कें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर स्पंज की मदद से पोंछ लें। बस आपकी विंडो एकदम क्लीन हो चुकी है।(चुटकियों में साफ ये गंदा ग्लास विंडो)
इसे भी पढ़ें-बाथरूम में बेकिंग सोडा का इन चार तरीकों से करें इस्तेमाल
मग से हटाएं चाय के दाग
अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं तो आपको यकीनन मग में चाय के दागों की समस्या से अक्सर जूझना पड़ता होगा। यह मग पर एक बार जब लग जाते हैं, तो इन्हें हटाना यकीनन एक टफ टास्क होता है। लेकिन अब आपके पास एक आसान हैक है, जो इन दागों को हटाने में मददगार है। साथ ही साथ, आपको मग को रगड़ने की मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। बस आप मग में सोडा वाटर डालें और कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर मग को क्लीन कर लें। यह एकदम नया जैसा हो जाएगा।(कपड़े में लगे चाय के दाग को हटाने के आसान हैक्स)
अपने पौधों का रखें ख्याल
अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो ऐसे में सोडा वाटर यकीनन आपके लिए बेहद काम ही चीज है। सोडा वाटर में सोडियम क्लोराइड, पोटेशियम सल्फेट और डिसोडियम फॉस्फेट हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने रेग्युलर वाटर के साथ कभी-कभी सोडा वाटर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके प्लांट को अधिक पोषण प्रदान करते हैं। इसलिए, अगर आपके सोडा वाटर की फिज़ कम होने लगी है तो ऐसे में आप उसे फेंकने के स्थान पर अपने गार्डन एरिया में उसे यूज करें।(मानसून सीजन में पौधों को मरने से बचाने के लिए करें ये 3 काम)
इसे भी पढ़ें-बेकिंग सोडा और नमक से ऐसे करें पानी टंकी की सफाई
ज्वैलरी की करें क्लीनिंग
किसी भी महिला के लुक को एन्हॉन्स करने में ज्वैलरी का एक अहम् रोल होता है। लेकिन अगर वह गंदी व डल हो तो पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। अक्सर महिलाएं ज्वैलरी क्लीनिंग के लिए प्रोफेशनल की मदद लेती हैं, जो उन्हें काफी महंगी पड़ती है। लेकिन अगर आपके पास सोडा वाटर है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस आप एक बाउल में सोडा वाटर और लिक्विड डिश सोप डालकर मिक्स करें। अब इसमें ज्वैलरी को डालकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ज्वैलरी को बाहर निकालें और टूथब्रश से हल्का स्क्रब करें। अंत में, ज्वैलरी को धोकर उसे पोंछ लें।
तो अब आप भी सोडा वाटर को इन अमेजिंग आइडियाज से इस्तेमाल करके देखें। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों