चावल के आटे के कुछ अनोखे इस्तेमाल, जो आपने पहले नहीं सुने होंगे

घर के किचन में इस्तेमाल किये जाने वाले चावल के आटे का उपयोग कई कामों को आसान बनाने लिए भी किया जा सकता है।

uses rice flour in different ways

चावल का आटा किचन के बेसिक इंग्रेडिएंट्स में से एक है। इसका इस्तेमाल एक नहीं बल्कि कई रेसिपीज को बनाने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर ढोकला, चकली, रोटी, हवाला आदि कई रेसिपीज बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन, अगर आपसे ये सवाल किया जाए कि क्या आपने चावल के आटे से रेसिपी बनाने के अलावा भी किसी अन्य काम में इस्तेमाल किया है? तो फिर आपका जवाब क्या होगा? शायद, आपके पास इस सवाल का कोई सटीक जानकारी नहीं हो।

खैर, आज इस लेख में हम आपको चावल के आटे के कुछ अनोखे इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं। चावल के आटे के इन अनोखे इस्तेमाल के बारे में जानने के बाद आप भी कई मुश्किल कामों को चंद मिनटों में आसान बना सकती हैं, तो आइए जानते हैं।

चीटियों को भगाएं

how to use rice flour in different ways inside

घर में चीटियों का लगना एक आम बात है। कभी चीटियां किचन तो कभी घर के किसी अन्य रूम में एक नहीं बल्कि बहुतायत संख्या में लगने लगती हैं। ऐसे में इन चीटियों को घर से भगाने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए चीटियां लगने वाले स्थान पर एक लाइन बना दें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से कुछ ही समय में चीटियां उस स्थान से भाग जाती हैं। कहा जाता है कि चावल के आटे की खुशबू चीटियों को पसंद नहीं होती है, इसलिए उस स्थान से भाग जाती हैं।

इसे भी पढ़ें:ऊनी कपड़ा साफ करने के बाद बचे हुए ईजी के घोल को न समझे बेकार, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

स्टेनलेस स्टील की सफाई करें

how to use rice flour in different ways inside

घर में मौजूद स्टेनलेस स्टील के किसी भी उपकरण या बर्तन की सफाई के लिए चावल के आटे को आसानी से इस्तेमाल किया जाता सकता है। स्टेनलेस स्टील की चमक को बरक़रार रखने के लिए उपकरण की सफाई के बाद एक चम्मच चावल के आटे से उपकरण को साफ कर लें। किचन सिंक को साफ करने के लिए चावल के आटे का आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सिंक को साफ करने के बाद एक चम्मच चावक का आटा सिंक में डालकर कुछ देर छोड़ दें और कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश को भिगोकर साफ कर लें।

खाद के रूप में करें इस्तेमाल

uses rice flour in different ways inside

चावल के आटे को पौधे के लिए खाद के रूप में भी काम कर सकता है। अगर किसी कारण के चलते चावल के आटे में कीड़े पड़ गए हैं या ख़राब हो गए तो आप उसे फेंके नहीं। ख़राब चावल के आटे को एक से दो दिन के लिए धूप में रख दें। अगले दिन इस आटे में एक से दो मग मिट्टी डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। अब इस मिट्टी को पौधे में डाल दें। ख़राब चावल आटा युक्त मिट्टी को आप इंडोर प्लांट या आउटडोर प्लांट में भी डाल सकती हैं।

अगर पौधे में छोड़े-छोड़े कीड़े या चीटियां लग रही हैं, तो उन्हें भगाने के लिए भी आप चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पौधे के आसपास या फिर पत्तों पर चावल के आटा का छिड़काव करके छोड़ दें। इससे चीटियां कभी भी पौधे पर नहीं लगेंगी।

तांबे को साफ़ करें

how to use rice flour in different ways inside

तांबा साफ करने के लिए चावल का आटा आटा, नमक और सफेद सिरका का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए एक बर्तन में चावल का आटा, नमक, सिरका और ज़रूरत के हिसाब में पानी डालकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए। अब इस पेस्ट को पीतल या तांबे की सतह पर अच्छे से लगाकर कुछ देर सूखने के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब हल्का गुनगुना पानी की मदद से इस पेस्ट की सफाई कर लें। इससे आपके तांबे के बर्तन चमक उठेंगे।

इसे भी पढ़ें:सफाई करते समय पहले डस्टिंग करें या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल, जानें सही तरीका

हाथों की सफाई के लिए करें इस्तेमाल

शायद आप नहीं करती हो लेकिन, ऐसी कई महिलाएं है जो हाथों को साफ करने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल करती हैं। अगर गार्डिंग करने के बाद आपके हाथ कुछ अधिक गंदे दिखाई दे रहे हैं या उसकी चमक गायब है, तो हाथों को साफ करने और चमक को वापिस लाने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। एड़ियों की सफाई के लिए भी चावल के आटे का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन कामों में भी करें इस्तेमाल

how to use rice flour in different ways inside

  • किचन में मौजूद किसी बर्तन या डिब्बे में ऑयली निशान दिखाई दे रहे हैं, तो उसे साफ करने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • चावल के आटे में एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा को मिक्स करके बाथरूम सिंक की सफाई कर सकते हैं।
  • चेहरे पर मौजूद मुहांसे की समस्या को दूर करने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, अगर स्किन अधिक कोमल है तो इसके इस्तेमाल से पहले किसी ब्यूटी एक्सपर्ट से आप सलाह ज़रूर लें।
  • कांच की जार को साफ करने के लिए आप चावल के आटे को इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP