बेल की तरह लंबे पाम के पेड़ों से बना Rattan या रत्तन एक नेचुरल मटेरियल है, जिससे फर्नीचर, टोकरियां और अन्य घरेलू उत्पाद बनाए जाते हैं। यह टिकाऊ लेकिन लचीला उत्पाद विभिन्न प्रकार के आकार और पैटर्न में मुड़ा या बुना जा सकता है। मौसम के अच्छे रेजिस्टेंस के कारण इसे हालांकि पैटियो फर्नीचर के रूप में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन आपको बता दें कि रत्तन से बने फर्नीचर का इस्तेमाल सिर्फ पैटियो, बालकनी आदि के फर्नीचर के लिए ही नहीं, बल्कि घर के अन्य हिस्सों में भी किया जा सकता है। एक नेचुरल टेक्सचर के लिए होम डेकोर में तरह-तरह इसे एक्सेसराइज किया जा सकता है।
यह हर तरह के स्टाइल्स जैसे- बोहो, कोस्टल और ट्रेडिशनल डेकोर को सूट करता है और यदि आपको कंटेम्परेरी और मॉर्डन लुक चाहिए हो तो भी रत्तन के फर्नीचर को होम डेकोर का हिस्सा बनाया जा सकता है। अपने घर के हर कमरे में प्राकृतिक सुंदरता बढ़ाने के लिए Rattan Furniture को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, आइए जानें।
लिविंग रूम की बढ़ाएं शोभा
रत्तन को लगभग किसी भी प्रकार के फर्नीचर में बुना जा सकता है, जिसमें सोफा, कुर्सियां, एक्सेंट टेबल, फोल्डिंग स्क्रीन और बहुत कुछ शामिल हैं। हल्के और व्यापक रूप से उपलब्ध, रत्तन आम तौर पर अन्य फर्नीचर सामग्री की तुलना में कम खर्चीला होता है, जो इसे बजट के अनुकूल भी बनाती है। इसकी कैजुअल फील इसे लिविंग स्पेस के लिए बेहतर विकल्प बनाती है। कम्फर्ट और अच्छे फील के लिए इसके फर्नीचर को थ्रो पिलो से सजा सकते हैं और नीचे एरिया रग आपके कमरे को सुंदर दिखाएगा।
बेडरूम में यूनिक टेक्सचर के लिए
आपके बेडरूम का डेकोर और कलर स्कीम कैसी भी हो, रत्तन से बना फर्नीचर उसे एक अपीलिंग वाइब देता है। इसकी यूनिक टेक्सचर और नेचुरल टोन आपके बेडरूम (बेडरूम को आर्गेनाइज करने के हैक्स जानें) के खाली कॉर्नर के लिए अच्छी हो सकती है। अगर आपके बेडरूम में स्पेस ज्यादा है तो आप एक बेंच चेयर लगा सकते हैं या फिर फिनिशिंग टच देने के लिए बेड से सटे टेबल के रूप में रत्तन के फर्नीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह लाइट मटेरियल का होता है तो इसे इधर से उधर शिफ्ट करना भी आसान है।
Rattan Basket का कर सकते हैं इस्तेमाल
जहां भी आपको आवश्यकता हो, स्टोरेज बनाने के लिए रत्तन से बनी टोकरियों का उपयोग करें। बुनी हुई रत्तन टोकरियां सभी शेप और साइज में आती हैं, जिसे आप कहीं भी रख सकते हैं। थ्रो ब्लैंकेट्स, क्विल्ट्स और अन्य एक्सेसरीज के लिए बड़ी रत्तन टोकरियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, छोटी मोटी चीजों को रखने के लिए कैबिनेट या अलमारी के अंदर के लिए भी इसके स्टोरेज कंटेनर या बास्केट काम आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : छोटी-छोटी चीजों से घर को सजाएं, जानें होम डेकोर के आसान आइडियाज
बच्चों के कमरे के लिए
हल्के और साफ करने में आसान, रत्तन बच्चों के लिए एक आदर्श सामग्री है। इसे प्लेरूम, बच्चों के बेडरूम और अन्य फैमिली-फ्रेंडली एरिया में रखा जा सकता है। रत्तन से बने हैंगिंग चेयर बच्चों के रूम में रहेगी तो खेलने के साथ-साथ उनके पढ़ने के लिए भी बेहतर हो सकती है। इसके अलावा छोटे-छोटे टेबल और चेयर सेट को भी किड्स रूम में शामिल किया जा सकता है। शेल्फ और स्टोरेज के तौर पर रत्तन के फर्नीचर, बास्केट और अन्य आइटम्स किड्स रूम के डेकोर के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
कमरे को दें मॉर्डन ट्विस्ट
लकड़ी की तरह, रत्तन को लगभग किसी भी रंग में पेंट किया जा सकता है। रत्तन के फर्नीचर को तुरंत एक मॉर्डनाइज लुक देने के लिए उसे अपनी पसंद के कलर से पेंट कर सकते हैं। फर्नीचर को इन एक्सपेंसिव लुक देना हो या सेकंड हैंड आइटम को नया जैसा बनाना हो आप बोल्ड कलर से टेबल या कुर्सियों को नया लुक दे सकते हैं। ट्रेडिशनल लुक के लिए क्लासिक व्हाइट कलर ज्यादा अच्छा विकल्प है।
इसे भी पढ़ें : मैप भी सजा सकता है आपका घर, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
कमरे के स्टाइल को बूस्ट करें
रत्तन की बाहरी छाल केन फर्नीचर बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्राथमिक सामग्री है, जो एक मल्टी-डायरेक्शनल ओपन-वीव पैटर्न में होती है। इसे आमतौर पर चेयर बैक पर इस्तेमाल किया जाता है। यह आजकल बहुत चलन में है और फर्नीचर को हल्का और एयरी अपीयरेंस देता है। डेकोर में थोड़ी जान डालने के लिए आप केन रत्तन डिटेल्स के साथ चेयर्स, हेडबोर्ड्स, स्टोरेज पीसेस को शामिल कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है इसके जरिए आप अपने डेकोर में अब रत्तन से बने फर्नीचर को भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और होम डेकोर से जुड़े ऐसे अन्य लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit : outdoorfurnitureindia, sheknow.com & ipinimg
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों