हम सभी के पास कुछ ऐसे कपड़े अवश्य होते हैं, जो अब हमें फिट नहीं होते हैं या फिर वे बेहद पुराने और डल हो गए हैं। ऐसे में इन कपड़ों को पहनने का बिल्कुल भी मन नहीं करता है। अधिकतर घरों में ये कपड़े या तो यूं ही अलमारी में रखे रहते हैं और जगह घेरते हैं या फिर महिलाएं इन्हें क्लीनिंग के काम में यूज करती हैं।
लेकिन क्या आपने कभी इन पुराने व बेकार कपड़ों को अपने गार्डन एरिया में इस्तेमाल करने के बारे में सोचा है। शायद नहीं। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यही पुराने कपड़े गार्डनिंग के दौरान आपके बेहद काम आ सकते है और आप अपनी कई छोटी-बड़ी गार्डनिंग की समस्याओं को इन पुराने कपड़ों की मदद से सॉल्व कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पुराने कपड़ों से जुड़े कुछ ऐसे ही हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो गार्डन एरिया में आपके काम आएंगे-
बनाएं प्लांटर
आप अपनी पुरानी जींस से लेकर अन्य कई कपड़ों की मदद से बेहद ही यूनिक प्लांटर्स बना सकती हैं। इतना ही नहीं, इन कपड़ों की मदद से हैंगिंग बास्केट और कंटेनर के लिए कवर भी तैयार किए जा सकते हैं। जिससे इन पौधों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी। साथ ही आप अपने गार्डन एरिया को एक डिफरेंट तरीके से डेकोरेट कर पाएंगी।(यह प्लांट हैंगर आईडियाज बनाएंगे घर को ब्यूटीफुल)
इसे भी पढ़ें-पुराने कपड़ों से मिनटों में बनाएं तकिया, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
प्लांट के लिए तैयार करें सनशेड
हर मौसम में पौधे की जरूरतें बदल जाती हैं। मसलन, गर्मी के मौसम में सीधी धूप उन्हें जला सकती हैं या फिर इन्हें खराब कर सकती है। ऐसे में आप प्लांट की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पुराने कपड़ों के टुकड़ों को एक साथ सिलकर एक सनशेड भी बना सकती हैं। यह गर्मियों के महीनों में पौधों को छाया प्रदान करेगा और मिट्टी से नमी को खोने से भी बचाएगा। अब आपको मार्केट से अलग से नए शेड नेटिंग या फैब्रिक खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है।
गार्डन के लिए बनाएं स्कैर्क्रो
अगर आप अपने गार्डन में (पुराने कपड़ों का इस्तेमाल)को एक बेहद ही मजेदार तरीके से इस्तेमाल में लाना चाहती हैं तो आप इस आइडिया को अपना सकती है। पक्षियों को अपनी फसलों से दूर रखने के लिए आप गार्डन के बीच-बीच एक स्कैर्क्रो खड़ा करें और उसे अपने पुराने कपड़े पहनाएं।
इसे भी पढ़ें-क्या घर में पड़े हैं फटे-पुराने कपड़े? इस्तेमाल कर बनाएं ये 5 खूबसूरत चीजें
बनाएं हैंगिंग सीट
अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें अपने गार्डन एरिया में समय बिताना काफी अच्छा लगता है और आप यहां पर कुछ फुरसत के पल बिताना चाहती हैं तो ऐसे में आप पुराने कपड़ों की मदद से एक हैंगिंग सीट भी तैयार कर सकती हैं। जिस पर लेटकर आप प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले सकती हैं। हालांकि, यह ध्यान रखें कि आपके कपड़े थोड़े मजबूत हों ताकि आप गिरे नहीं। इसके लिए आप चाहें तो कुछ कपड़ों को एक साथ स्टिच करके उसे अतिरिक्त मजबूती प्रदान कर सकती हैं। इसी तरह, अगर आप चाहें तो पुराने कपड़ों की मदद से गार्डन एरिया में बच्चों के लिए एक छोटा टैन्ट हाउस भी तैयार कर सकती हैं।
तो अब आप भी इन पुराने कपड़ों को अपनी अलमारी से बाहर निकालें और अपने गार्डन एरिया में इन्हें इस्तेमाल करें। साथ ही अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य शेयर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- amazon, freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों