जानिए माउथवॉश को गार्डन में किस तरह करें इस्तेमाल

क्या आपको पता है कि आप माउथवॉश को गार्डन में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

tips to use mouthwash in garden

अगर मैं आपसे पूछूं कि आप माउथवॉश को किस तरह इस्तेमाल करती हैं तो शायद आपको मेरा यह सवाल बेहद अजीब लगे। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि माउथवॉश का इस्तेमाल ओरल हाइजीन का ख्याल रखने के लिए किया जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। आपको सुनने में शायद अजीब लगे, लेकिन माउथवॉश का इस्तेमाल गार्डन एरिया में भी किया जा सकता है।

जी हां, अगर आप गार्डनिंग करती हैं तो आपको इस दौरान कई छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ता होगा। ऐसे में समझ नहीं आता कि उन प्रॉब्लम्स को किस तरह सॉल्व किया जाए। इन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए माउथवॉश आपके काम आ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने गार्डन एरिया में माउथवॉश को किस तरह इस्तेमाल करें-

फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाएं

माउथवॉश में मजबूत एंटी-फंगल गुण होते हैं। जिसके कारण अगर इसका इस्तेमाल गार्डन एरिया में किया जाए तो इससे गार्डन में मौजूद फंगल इंफेक्शन को दूर करने में मदद मिलती है। इसके इस्तेमाल के लिए आप करीबन 75 प्रतिशत पानी और 25 प्रतिशत माउथवॉश को मिलाकर एक घोल तैयार करें। अब आप इस मिश्रण को एक स्प्र बोतल में डालें और इससे संक्रमित हिस्सों पर स्प्रे करें।

बदबू से छुटकारा पाएं

garden uses of mouthwash

कई बार गार्डन एरिया से भी अजीब सी स्मेल आती है और इसलिए वहां पर बैठने का मन नहीं करता है। ऐसे में आप माउथवॉश का उपयोग करके अपने बगीचे से आ रही बैड स्मेल से छुटकारा पाएं। इसके लिए आप माउथवॉश और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर घोल बना लें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। यह घोल बैक्टीरिया और अन्य सूक्ष्मजीवों को मार देगा, जिससे वहां पर सड़न और बदबू नहीं होगी। साथ ही, यह उस जगह को एक फ्रेश स्मेल भी देगा।

गार्डन टूल्स को करें डिसइंफेक्टेंट

gardening tools

गार्डन एरिया में प्लांटिंग करते हुए हम कई तरह के टूल्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनकी केयर करना भी बेहद जरूरी होता है। गार्डन टूल्स को डिस्इंफेक्ट करने के लिए माउथवॉश का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा विचार है। बस उन्हें एक मिनट के लिए माउथवॉश और पानी के मिश्रण में डिप करें या फिर आप उन्हें क्लीन करने के लिए माउथवॉश स्प्रे भी कर सकती हैं।

एफिड्स को करें कन्ट्रोल

यदि आप एफिड्स को कन्ट्रोल करने के लिए एक केमिकल फ्री और सेफ तरीके को खोज रही हैं तो यकीनन माउथवॉश आपके बेहद काम आ सकता है। बस पानी और माउथवॉश को बराबर मात्रा में मिलाएं और एफिड इन्फेक्शन से पीड़ित पौधों पर इसका छिड़काव करें। आप चाहें तो इस मिश्रण में माइल्ड लिक्विड डिश सोप भी मिला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : 'रबिंग अल्कोहल' का इन 9 बेहतरीन तरीकों से कर सकते हैं उपयोग

बनाएं माउथवॉश फर्टिलाइजर

mouthwash fertilizer

आपको शायद पता ना हो, लेकिन माउथवॉश को एक होममेड लॉन फर्टिलाइजर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको माउथवॉश के अलावा एप्सम सॉल्ट (प्लांट्स के लिए एप्सम साल्ट), लिक्विड डिश सोप और अमोनिया की जरूरत होगी। आप इन्हें बराबर मात्रा में लेकर मिक्स करें। हर तीन हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें। आप इसे अपने पेड़ों, झाड़ियों और पत्तेदार पौधों जैसे होस्टस, फ़र्न आदि पर अप्लाई करें।

तो अब आप अपने गार्डन एरिया में माउथवॉश को किस तरह इस्तेमाल करना पसंद करेंगी? हमें अवश्य बताइएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP