बची हुई ऊन को वेस्ट समझकर फेंके नहीं, बनाएं घर की सजावट का सामान

क्या आप भी घर में बचे हुए ऊन को बेकार समझ कर फेंक देते हैं? अब से इसे फेंकने के बजाए आप डेकोरेटिव आइटम बना सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-03-05, 08:52 IST
ways to use leftover wool

सर्दियों में अक्सर हमारे घर में दादी, नानी या मम्मी ऊन से स्वेटर बुनना पसंद करती हैं। कई बार स्वेटर बनने के बाद ऊन बच जाती है, जिसे अक्सर हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं। लेकिन अब से ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्यों कि आप इसी हुए ऊन से घर को सजाने के लिए प्यारे-प्यारे डेकोरेटिव आइटम बना सकते हैं। इसमें ना तो ज्यादा पैसा लगता है ना ही ज्यादा मेहनत लगती है। आइए जानते हैं कि कैसे आप ऊन से घर के लिए डेकोरेटिंग आइटम बना सकते हैं।

बचे हुए ऊन से बनाए डेकोरेटिव आइटम

  • ऊन से डेकोरेटिंग आइटम बनाने के लिए सबसे पहले एक सफेद शीट को दिल के आकार का काट लें।
  • अब आप घर में पड़े गत्ते ले लें।
  • इसके ऊपर हार्ट शेप वाला पेपर रख कर गत्ते को भी हार्ट के आकार का काट लें।
  • इस तरह से गत्ते से दो हार्ट शेप बना लें।
  • दोनों हार्ट शेप के बोर्ड को या तो सफेद रंग दें या इस पर सफेद पेपर चिपका दें।
reuse wool decor
  • हार्ट शेप बोर्ड को हवा में सूखने के लिए रख दें।
  • अब आपके घर में जो भी बचे हुए रंग बिरंगे ऊन हैं उसे ले लें और कैंची की मदद से इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में रफली काट लें।
  • कटे हुए ऊन को एक कटोरे में डाल कर फैला दें।
  • अब इसपर फेविकोल डाल कर मिला दें।
  • इस ऊन को अब हार्ट शेप वाले बोर्ड पर हाथो से चारों तरफ फैला दें।
  • इसके बाद इसके ऊपर एक सफेद पेपर डालें।
wool reuse
  • आयरन गर्म करके इसे कुछ देर के लिए प्रेस करें।
  • कुछ देर बाद आप देखेंगे की ऊन कार्डबोर्ड से पूरी तरह से चिपक गए हैं। (दवाई की शीशी से बनाएं डेकोरेटिव आइटम)
  • साइड में निकले हुए ऊन को कैंची की मदद से काटकर निकाल दें।

यह भी पढ़ें-दवाई की खाली शीशी को फेंके नहीं, ऐसे करें होम डेकोर में इस्तेमाल

tips to reuse wool
  • अब इसे दूसरे हार्ट शेप वाले बोर्ड पर ग्लू की मदद से चिपका दें।
  • इसे और भी अच्छा लुक देने के लिए एक लंबा ऊन लेकर इसे तीन बार लपेट लें और इसे चोटी के जैसा गूथ लें।
  • ग्लू गन की मदद से इसे हार्ट शेप बोर्ड के चारों तरफ किनारे पर चिपका दें।
  • तैयार है आपका हार्ट शेप ऊन वाला होम डेकोर

यह भी पढ़ें- ऑरेंज की मदद से इस तरह बनाएं हैंड वॉश और रखें अपने हाथों का ख्याल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik/ Merry Craft/ Youtube


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP