ऑरेंज की मदद से इस तरह बनाएं हैंड वॉश और रखें अपने हाथों का ख्याल

अगर आप अपने हाथों का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखना चाहती हैं तो विंटर में ऑरेंज की मदद से हैंडवॉश बना सकती हैं।

orange hand wash in hindi

हाइजीन का ख्याल रखने के लिए यूं तो हमें कई छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना होता है। लेकिन इसका सबसे पहला और बेसिक स्टेप है हाथों को साफ रखना। पिछले कुछ वक्त ने हम सभी ने हाथों की साफ-सफाई का महत्व समझा है।

लेकिन हाथों की क्लीनिंग के लिए बार-बार मार्केट से मिलने सोप का इस्तेमाल करना उतना अच्छा भी नहीं माना जाता है। दरअसल, इनमें कई तरह के केमिकल्स को मिलाया जाता है, जिसके कारण यह आपके हाथों को अधिक रूखा बना सकते हैं।

ऐसे में सबसे अच्छा उपाय है कि आप घर पर ही अपने लिए हैंडसोप तैयार करें। इन्हें बनाना जितना आसान होता है, यह आपके हाथों पर उतना ही नरम होते हैं। नॉन-टॉक्सिक होने के कारण यह आपके हाथों की स्किन को बेहद अच्छी तरह से ख्याल रखते हैं।

तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऑरेंज की मदद से बनने वाले हैंडसोप के बारे में बता रहे हैं, जिसकी भीनी-भीनी महक आपको बेहद अच्छी लगेगी-

जोजोबा ऑयल और ऑरेंज एसेंशियल ऑयल से बनाएं हैंड वॉश

jojoba oil and orange essential oil hand wash

यह एक बेहद की नरिशिंग हैंड सोप है और कई तरह के तेल के इस्तेमाल के कारण यह आपके हाथों को रूखा होने से बचाता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1/2 कप कैस्टाइल सोप लिक्विड
  • 1/2 कप डिस्टिल्ड वाटर
  • 1 चम्मच विटामिन ई तेल
  • 1 चम्मच जोजोबा ऑयल(जोजोबा ऑयल के फायदे)
  • 10-15 बूंद ऑरेंज एसेंशियल ऑयल
  • 5-10 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक जार या सोप डिस्पेंसर में पहले पानी डालें।
  • इसके बाद आप इसमें कैस्टाइल सोप और फिर सभी ऑयल्स को डालें।
  • अब आप सभी सामग्री को एक साथ हिलाएं।
  • आपका लिक्विड हैंड सोप बनकर तैयार है।
  • आप उपयोग करने से पहले सोप डिस्पेंसर को हिलाएं और फिर आवश्यकतानुसार अपने हाथों पर थोड़ी मात्रा में इसे डालें।

ऑरेंज और एलोवेरा जेल से बनाएं हैंड वॉश

इस हैंड वॉश को बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल को भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके हाथों की सॉफ्टनेस को बनाए रखने में मदद करेगा।

आवश्यक सामग्री

  • 1/3 कप लिक्विड कैस्टाइल सोप
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • 10-15 बूंद स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल
  • एक कप डिस्टिल्ड वाटर
  • 1 बड़ा चम्मच विच हेज़ल
  • सोप डिस्पेंसर

हैंड वॉश बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले डिस्पेंसर बोतल में डिस्टिल्ड वॉटर, लिक्विड कैस्टाइल सोप, विच हेज़ल और ऑरेंज एसेंशियल ऑयल डालें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल डालें। कोशिश करें कि आप फ्रेश एलोवेरा जेल को ही इस्तेमाल करें। अगर आपके पास फ्रेश एलोवेरा जेल नहीं है तो आप मार्केट से भी इसे खरीद सकती हैं।
  • अब बोतल के ढक्कन को लगाएं और उसे धीरे से हिलाएं।
  • आपका होममेड हैंड वॉश इस्तेमाल के लिए तैयार है। आप इसे लगभग 3-4 सप्ताह तक आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऑरेंज और ग्लिसरीन से बनाएं हैंड वाश

orange and glycerin hand wash

ग्लिसरीन को लंबे समय से ब्यूटी रूटीन में शामिल किया जाता रहा है। आप चाहें तो इसकी मदद से हैंड वॉश भी बना सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • 1/3 कप लिक्विड कैस्टाइल सोप
  • 10 बूंद स्वीट ऑरेंज एसेंशियल ऑयल
  • 3-4 बूंद वेनिला एसेंशियल ऑयल
  • एक बड़ा चम्मच वेजिटेबल ग्लिसरीन
  • आधा कप डिस्टिल्ड वाटर

हैंडवॉश बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले सोप डिस्पेंसर लें और उसमें कैस्टाइल सोप, वेजिटेबल ग्लिसरीन और सभी एसेंशिल ऑयल डालकर हल्का हिलाएं।
  • ध्यान रखें कि डिस्टिल्ड वाटर एड करने से पहले आप सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब इसमें डिस्टिल्ड वाटर डालें और ढक्कन बंद करें। अब बोतल को धीरे से हिलाएं, ताकि यह अच्छी तरह मिक्स हो जाए।
  • आपका ऑरेंज वेनिला हैंड वॉश इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

तो अब आप भी अपने घर पर इन हैंडसोप को बनाएं और अपने हाथों का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP