बचपन से हम सुनते आ रहे हैं कि पानी बचाना बहुत जरूरी है। 'जल ही जीवन है' वाला नारा भी याद किया हुआ है, लेकिन हमारे रोजमर्रा के काम कुछ ऐसे हो जाते हैं कि पानी की बर्बादी हम रोक नहीं पाते। दिन भर ना जाने कितने सारे अप्लायंस इस्तेमाल करने के कारण आप जाने-अनजाने पानी वेस्ट कर ही देती हैं। सबसे ज्यादा पानी तो वाशिंग मशीन के जरिए वेस्ट होता है। वाशिंग मशीन से निकलने वाला डिटर्जेंट से भरा पानी भी कई चीजों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
सबसे पहले तो आप जान लें कि डिटर्जेंट वाला पानी यूं ही फेंक देना सही नहीं होता। आप चाहें, तो इससे जूते, पायदान आदि भी धो सकती हैं जो आमतौर पर इसका उपयोग ही माना जाएगा, लेकिन अगर आप ये नहीं करना चाहती हैं, तो भी कुछ और टिप्स जान लें।
कार धोने के लिए इस्तेमाल करें डिटर्जेंट का पानी
हम जिस डिटर्जेंट का इस्तेमाल कपड़े धोने के लिए करते हैं, वो कपड़ों को सॉफ्ट रखता है। यह कार के पेंट के लिए भी अच्छा साबित हो सकता है। आप कार वॉश के लिए इस पानी को सीधे वाशिंग मशीन से ही इस्तेमाल कर सकती हैं। बस ड्रेनेज पाइप को सीधे कार की ओर मोड़ दीजिए। इस पानी में चिकनाई बहुत होती है इसलिए इसे कार में डालने के बाद आप गीले कपड़े या लूफा से अच्छी तरह से उसे घिस लें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। कार में कीचड़ आदि जमा हो गया है, तो आप एक ही जगह पर दो-तीन मग पानी डालिए। गंदगी धीरे-धीरे साफ होने लगेगी।
इसे जरूर पढ़ें- वाशिंग मशीन से आ रही है आवाज या हो रही है खराब, तो सबसे पहले करें ये काम
डिटर्जेंट के पानी से बनाएं छिपकली को भगाने वाला स्प्रे
आपको शायद इस बात का अंदाजा ना हो, लेकिन छिपकली को भगाने के लिए भी इस पानी का इस्तेमाल हो सकता है। आप इससे एंटी-लिजर्ड स्प्रे बना सकती हैं।
क्या करें?
- 1 ग्लास डिटर्जेंट के पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं।
- इसे अच्छे से मिक्स कर थोड़ी देर के लिए रख दें। इसमें केमिकल रिएक्शन हो सकता है इसलिए थोड़ी देर इंतजार के बाद ही इसे छुएं।
- इसके बाद इसमें 1.5 ग्लास पानी और मिला दें।
- इस मिक्सचर को आप स्प्रे बॉटल में भरें और जहां भी छिपकली दिखे वहां स्प्रे छिड़क दें। छिपकली उस जगह से तुरंत भाग जाएगी।
- अगर आप बेकिंग सोडा के साथ थोड़ा सा हार्पिक भी इसमें मिला देती हैं, तो कीटनाशक स्प्रे बन जाएगा, लेकिन ध्यान रहे इससे केमिकल रिएक्शन हो सकता है इसलिए आपको इस मिक्सचर से अपने हाथ दूर रखने हैं।
बाथरूम की सफाई के लिए यूज करें डिटर्जेंट का पानी
सबसे आसान तरीका यही है कि आप बाथरूम के टाइल्स की सफाई इस पानी से करें। इस पानी में थोड़ा सा फिनाइल या फिर कोई अन्य बाथरूम क्लीनर मिलाएं और उसके बाद आप इस पानी को बाथरूम टाइल्स पर डाल दें।
इसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर ब्रश से बाथरूम को घिस दें। आपके बाथरूम का फर्श अच्छे से साफ हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- वाशिंग मशीन का इस तरह रखें ख्याल, चलेगी कई साल
टॉयलेट सीट की सफाई के लिए यूज करें डिटर्जेंट का पानी
अब आपको एक और DIY ट्रिक बताते हैं। टॉयलेट सीट की सफाई के लिए आप डिटर्जेंट के इस पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्या करें?
- डिटर्जेंट के पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और आधा कप सफेद सिरका मिलाएं।
- इस पानी को थोड़ी देर के लिए टॉयलेट पॉट में डाल दें।
- 10-15 मिनट बाद इसे स्क्रब कर लें और फिर देखें कि आपका टॉयलेट कितनी अच्छी तरह से साफ हो गया है।
डिटर्जेंट के पानी से करें पायदान की सफाई
पायदान की सफाई करना भी आसान नहीं है। इनमें जमा गंदगी साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट के पानी में सफेद सिरका मिलाकर इस्तेमाल करें। इसमें पायदान को डुबो दें और थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आधा या एक घंटा बाद इसे रगड़कर धो दें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों