Never Do These Mistakes While Using Immersion Rod To Save Life: सर्दियों का मौसम आते ही सबसे ज्यादा दिक्कत होती है नहाने की। इस मौसम में लोग पानी गरम करने के लिए इमर्शन रॉड यानी वाटर हीटिंग रॉड का खूब इस्तेमाल करते हैं। गीजर की तुलना में ये काफी सस्ता पड़ता है और इसके लिए अलग से जगह की भी जरूरत नहीं पड़ती। इसी वजह से आज भी कई भारतीय घरों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ समस्या ये है कि ये मैन्युअली चलते हैं। इसमें ऑटो-कट का ऑप्शन नहीं होता। ऐसे में इसका इस्तेमाल करते हुए बहुत ही सावधानी बरतनी पड़ती है।
अगर आप इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हुए जरी सी भी गलती करते हैं, तो इससे जान का खतरा पैदा हो सकता है। ज्यादातर लोगों को इसके इस्तेमाल का सही तरीका ही नहीं पता। ऐसे में आइए जानें, इमर्शन रॉड का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
यह भी देखें- जानें बेकार इमर्शन रॉड को घर से लेकर बगीचे के किन कामों में दोबारा से कर सकती हैं इस्तेमाल?
प्लास्टिक की बाल्टी का ही करें इस्तेमाल
इमर्शन रॉड से पानी गरम करते हैं, तो इस बात का ख्याल रखें कि इसे तभी भी लोहे या स्टील की बाल्टी में ना लगाएं। इससे आपके पूरे घर में करंट फैल सकता है। इमर्शन रॉड का इस्तेमाल हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी में ही करना चाहिए। इसके अलावा इसका इस्तेमाल हमेशा सूखी जगह पर ही करना चाहिए।
कनेक्शन और टाइमिंग का रखें ख्याल
इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करने से पहले इसके प्लग की जांच जरूर कर लें। अगर इसकी वायर कटी या खराब हो, तो इसे तुरंत ठीक करें। हमेशा स्विच को बंद करते ही रॉड को पानी में डालें। पानी गरम होते ही प्लग को निकाल दें। इसे ज्यादा देर पानी में नहीं छोड़ना चाहिए।
पानी की मात्रा सही रखें
बाल्टी में पानी डालते हुए इस बात का ख्याल रखें की रॉड का हीटिंग सिस्टम उसमें पूरा डूब सके। अगर इसका थोड़ा भी हिस्सा बाहर रह जाता है, तो वह ओवरहीट की वजह से जलकर खराब भी हो सकता है। पानी सही मात्रा में भरने से किसी तरह का खतरा नहीं रहता।
पुराने रॉड्स का इस्तेमाल ना करें
अगर आपके घर में बहुत पुरानी रॉड पड़ी है, तो उसके इस्तेमाल से बचें। अगर आपकी पुरानी रॉड पर जंग या सफेद मोटी परत बन गई है, तो उसके इस्तेमाल से बचें। इससे बिजली की खपत ज्यादा होती है।
ऊपर से ना डालें पानी
कभी भी पानी में रॉड डालने के बाद उसमें ऊपर से और पानी डालने की गलती ना करें। इससे आपको झटका लग सकता है। अगर बाल्टी में और पानी डालना है, तो स्विच बंद करें और रॉड को बाल्टी से बाहर निकालें। इसके बाद ही पानी डालें।
यह भी देखें- गर्म पानी से नहाने के लिए रॉड का करते हैं इस्तेमाल, तो अभी करें यह काम...नहीं आएगा ज्यादा बिजली का बिल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों