एक्सपायर फेस वॉश को न समझें बेकार, घर के इन कामों के आ सकते हैं काम

एक्सपायर हो चुके फेस वॉश को फेंकने की बजाय आप क्‍लीनिंग में इस्‍तेमाल कर सकते हैं। हैक्‍स जानने के लिए पढ़ें ये पूरा आर्टिकल्‍स।
image

कई बार घर में रखे-रखे सामान एक्सपायर हो जाता है। ऐसे में, आमतौर पर लोग उसे फेंक देते हैं। खासतौर पर कॉस्मेटिक का सामान अगर एक्सपायर हो जाए तो उसका त्वचा पर इस्तेमाल करना खतरनाक होता है। यही वजह हा कि लोग ऐसे प्रोडक्ट को सबसे पहले घर से बाहर करते हैं। इन्हीं में से एक है- फेस वॉश। जाहिर सी बात है, फेस वॉश अगर एक्सपायर हो जाए तो उससे चेहरे को साफ नहीं किया जा सकता है। हां पर, आप इसका घर में किसी अन्य तरीके से यूज कर सकते हैं।

अगर आपका फेस वॉश बच गया है और यह एक्सपायर है, तो उसे फेंकने के बजाय अन्‍य घरेलू कामों में इस्तेमाल कैसे करें, आइए जानते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही हैक्स के बारे में बताएंगे, जो एक्सपायर फेस वॉश की मदद से पूरे किए जा सकते हैं।

कार्पेट क्‍लीन करने में करें फेस वॉश का इस्तेमाल

face wash reuse tips

एस्‍पायर फेस वॉश का इस्तेमाल आप घर पर गंदे हो चुके फुट मैट और कार्पेट को साफ करने के लिए आप कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फुट मैट या कार्पेट को पानी से पूरा भिगो लें। अब फेस वॉश को उस पर डालें। इसके बाद, एक ब्रश की मदद से आप फुट मैट या कार्पेट को रगड़ें। इसके बाद, फुट मैट को पानी से अच्छी तरह साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें-चेहरे की सुंदरता रहेगी कायम अगर फेस वॉश का इस्तेमाल करने से पहले करेगी ये काम

कार वॉश क्‍लीनर की तरह आएगा काम

लिक्विड डिटर्जेंट या शैंपू से कार, स्‍कूटर और साइकिल साफ तो आपने भी किया होगा, पर क्या कभी आपने वाहनों को साफ करने में फेस वॉश को इस्तेमाल किया है? अगर नहीं किया, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे एक एक्सपायर हो चुके फेस वॉश का इस्तेमाल गाड़ियों की क्‍लीनिंग में कर सकते हैं। इसमें आप चाहें तो थोड़ी सी शैंपू भी मिक्स कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-फेस वॉश का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

टाइल्‍स क्‍लीनिंग में काम आएगा एक्सपायर फेश वॉश

whitening bathroom tiles

एक्सपायर हो चुके फेस वॉश का आप किचन या बाथरूम के टाइल्स को क्‍लीन करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको 1 बड़ा चम्‍मच फेस वॉश में नमक और बेकिंग सोडा मिलाकर क्लीनर की तरह यूज करना होगा। इन तीनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद, आप इसे चिपचिपे और गंदे टाइल्स पर लगाएं। फिर, एक स्क्रबर से अच्छी तरह रगड़कर टाइल्स को साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें-अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर बनाएं फेस वॉश,

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP