सुबह सवेरे अगर एक कप गरमा-गरम कॉफी बन जाए तो बस दिन ही बन जाता है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपने दिन की शुरुआत कॉफी के साथ करते हैं और इसके लिए अलग से मग भी रखते हैं। हालांकि, लंबे समय तक एक ही मग का इस्तेमाल करने का मन नहीं करता है और इसलिए हम समय- समय पर उसे बदलते रहते हैं। हो सकता है कि आपकी किचन में भी बहुत सारे कॉफी मग रखे हों और अब आप इन्हें एक अलग तरह से इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही हों।
अगर आप भी कुछ ऐसा ही करना चाहती हैं तो इन कॉफी मग को होम डेकोर में इस्तेमाल करें। इस तरह ना केवल आप अपने घर को एक डिफरेंट लुक दे पाएंगी, बल्कि डेकोर को एक पर्सनल टच भी मिलेगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आइडियाज दे रहे हैं, जिनकी मदद से कॉफी मग को बतौर होम डेकोर इस्तेमाल किया जा सकता है-
प्लांटर के रूप में करें इस्तेमाल
अमूमन हम अपने घर को सजाने के लिए प्लांट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसे एक यूनिक टच देने के लिए आप बतौर प्लांटर कॉफी मग का इस्तेमाल करें। इस तरह आप अपने प्यारे प्लांट को घर के किसी भी हिस्से में रख सकते हैं, फिर चाहे वह आपकी किचन हो या कॉफी टेबल। यह देखने में भी बेहद ही एलीगेंट लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: पुराने व टूटे कॉफी मग आ सकते हैं बेहद काम, जानिए इस लेख में
कैंडल होल्डर के रूप में करें इस्तेमाल
कॉफी मग कैंडल जार या कैंडल होल्डर के रूप में भी काफी अच्छे लगते हैं। जब आप इसे अपने घर की डाइनिंग टेबल पर रखते हैं तो इससे डाइनिंग एरिया को एक डिफरेंट लुक मिलता है। कैंडल होल्डर के रूप में कॉफी मग एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वे बहुत गर्मी में भी खराब नहीं होते हैं।
वॉल आर्ट की तरह करें इस्तेमाल
अगर आपके पास कॉफी मग का अच्छा खासा कलेक्शन है। खासतौर से, अगर आपके पास कलरफुल कॉफी मग हैं या फिर विंटेज मग हैं तो ऐसे में उन्हें बतौर वॉल आर्ट इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप वॉल हुक्स पर अलग-अलग मग्स को हैंग करें। आप देखेंगी कि आपकी वॉल एकदम डिफरेंट व ब्यूटीफुल नजर आएगी।
वास की तरह करें इस्तेमाल
कॉफी मग बेहद ही यूनिक वास की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप छोटे साइज के फूलों या ग्रीनरी को अरेंज करने के लिए कॉफी मग बतौर वास इस्तेमाल करें। आप कॉफी मग के शेप और डिजाइन को ध्यान में रखते हुए फूलों को अरेंज करें। यह देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगेगा। बेडरूम को एक डिफरेंट तरीके से अरेंज करने के लिए यह एक बेहद ही अच्छा आइडिया है।
इसे भी पढ़ें: विंटर वेडिंग को खास बनाएंगे यह गिफ्ट्स आईडिया, जानिए आप भी
डेस्क आर्गेनाइजर की तरह करें इस्तेमाल
अमूमन घर इसलिए भी गंदा लगता है, क्योंकि वह अक्सर फैला हुआ नजर आता है। ऐसे में आप जब भी अपने घर को सजाने के बारे में सोचें तो यह जरूरी है कि पहले उसे आर्गेनाइज किया जाए। इसमें भी कॉफी मग आपके काफी काम आ सकता है। अगर आप चाहें तो कॉफी मग को बतौर डेस्क आर्गेनाइजर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे अपनी टेबल पर रखें और उसमें पेन, पेंसिल, कैंची और अन्य छोटी- छोटी आइटम्स रखें। इससे डेस्क का लुक भी काफी अच्छा लगेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों