बच्चों का हॉलीडे होमवर्क कराना किसी टास्क से कम नहीं होता है। छुट्टियों का नाम सुनते ही बच्चे तो मस्ती में आ जाते हैं, लेकिन जब हॉलीडे होमवर्क करने की बात आती है तो खेल-कूद और पढ़ाई के बीच मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। पैरेंट्स को लगातार बच्चों को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करना पड़ता है, प्रोजेक्ट से लेकर समय पर होमवर्क पूरा कराना पड़ता है। ऐसे में कई बार पैरेंट्स खुद सोच में पड़ जाते हैं कि कैसे क्रिएटिव और सही तरह से बच्चों का हॉलीडे होमवर्क पूरा करवाएं जिससे टीचर भी खुश हो जाए और बच्चे भी बोर न हों।
अगर आप भी बच्चों का हॉलीडे होमवर्क पूरा नहीं करवा पा रही हैं, तो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आपकी मदद कर सकता है। जी हां, आजकल कई AI टूल्स और प्लेटफॉर्म्स अवलेबल हैं जो बच्चों का होमवर्क आसान, मजेदार और यूनिक बना सकते हैं। AI से यूनिक आइडिया से लेकर मुश्किल टॉपिक्स को आसान भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि AI से किस तरह से बच्चों का हॉलीडे होमवर्क पूरा करवाया जा सकता है।
बच्चों का हॉलीडे होमवर्क करवाने के लिए आप चाहे एक AI टूल की मदद लें या फिर कई, सभी का इस्तेमाल करते समय आपको एक बात ध्यान रखनी है और वह है Prompt। जी हां, सही प्रॉम्पट डालने पर ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस डेटा, फोटो या वीडियो क्रिएट करता है। ऐसे में सबसे पहले आपको सही प्रॉम्पट डालना होगा। आइए, यहां एक उदाहरण के साथ समझते हैं कि World Map प्रोजेक्ट बनवाने के लिए चैटजीपीटी पर कौन-सा प्रॉम्पट डाला जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: डियर मम्मी! बच्चों को पढ़ाने में हो रही है मुश्किल? इन AI Tools की लें मदद, घंटों का काम मिनटों में होगा आसान
प्रॉम्प्ट डालते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप जितना आसान भाषा में एक्सप्लेन करेंगे, उतना ही आपका प्रोजेक्ट क्रिएटिव दिखाई देगा। जैसे आपको World Map का प्रोजेक्ट बनाना है तो उसके लिए ChatGPT पर लिखें, Make World Map Project. Audience 5th class school project. Show countries in different colours. Details in Bullet Points.
यह प्रॉम्प्ट डालने पर चैटजीपीटी से कुछ सेकेंड्स में Map बनकर तैयार हो जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप बच्चों के हॉलीडे होमवर्क में कर पाएंगी।
यह तो प्रॉप्म्ट बनाने की बात रही, आइए यहां जानते हैं कि AI के किन टूल्स से बच्चों का होमवर्क कराया जा सकता है।
यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल बच्चों की पढ़ाई से लेकर हॉलीडे होमवर्क पूरा करने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं, यह रिसर्च वर्क वाले प्रोजेक्ट्स को भी आसानी से तैयार करवा सकता है और नोट्स भी बनाने में मदद कर सकता है।
बच्चों का प्रोजेक्ट जितना आसान लगता है, उतना होता नहीं है। हम प्रोजेक्ट्स और होमवर्क के लिए गूगल पर रिसर्च करते हैं लेकिन, कई बार सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है। ऐसे में अगर आप किसी टॉपिक पर रिसर्च चाहती हैं तो इस AI टूल की मदद ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: एक मिनट के काम में लगते हैं घंटों, AI के ये पांच टूल्स आपकी लाइफ को बना सकते हैं आसान
इस AI टूल की मदद से नोट्स से लेकर प्रोजेक्ट और रिसर्च वर्क आसानी से किया जा सकता है। यह टूल कोडिंग में भी मदद करता है, ऐसे में अगर आपका बच्चा छुट्टियों में कुछ नया सीखना चाहता है तो Blackbox AI टूल फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई के लिए ChatGPT, Gemini, Google Lense आदि टूल्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।