डिश सोप से इस तरह करें टॉयलेट को अन क्लॉग

अक्सर हमारी गलतियों के कारण टॉयलेट जाम हो जाता है। इसलिए टॉयलेट में कोई भी कठोर पर्दाथ नहीं फेंकना चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-06-19, 15:03 IST
ways to unclog a toilet with dish soap in hindi

बाथरूम में टॉयलेट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। इसलिए यह आसानी से गंदा और जाम हो जाता है। क्लॉग टॉयलेट के कारण कई बार पानी ओवरफ्लो करने लगता है, जिसकी वजह से पूरे बाथरूम में पानी-पानी हो जाता है।

क्या आपका टॉयलेट जाम हो गया है? इसके लिए आप किसी प्लंबर को बुलाकर हजारों रूपये खर्च करने की सोच रही हैं? तो ऐसा न करें। आप आसान घरेलू उपया आजमाकर खुद से ही जाम टॉयलेट को खोल सकती हैं। इसके लिए आपको केवल डिश सोप की जरूरत होगी। क्या आप जानना चाहती हैं डिश सोप से टॉयलेट खोलने का तरीका? तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

सबसे पहले करें ये काम

टॉयलेट को अनक्लॉग करने से पहले मेन वाटर सप्लाई बंद करना चाहिए। सफाई के दौरान आपको टॉयलेट में पानी डालना पड़ेगा। ऐसे में टॉयलेट ओवरफ्लो नहीं होगा। इसके साथ ही पानी गर्म करने के लिए रख दें।

टॉयलेट में डालें गर्म पानी

use hot water to unclog toilet

टॉयलेट को अनक्लॉग करने के लिए अब गर्म पानी का इस्तेमाल करें। इस बात का ध्यान रखें कि पानी उबला हुआ नहीं होना चाहिए। इसके कारण टॉयलेट पॉट क्रैक हो सकता है।

अब गर्म पानी को टॉयलेट में डालें। एक बार में ही सारा पानी डालने से बचें। टॉयलेट में थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालें। इस बात का ध्यान रखें कि पानी कहीं आप पर न गिरे। टॉयलेट में पानी डालने के बाद कुछ देर इंतजार करें। (टॉयलेट साफ कैसे करें)

इसे भी पढ़ें:चोक टॉयलेट बाउल को मिनटों में करें ठीक, अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

डिश सोप का करें इस्तेमाल

how to use dish soap for toilet unclog

हम सभी के घर में डिश सोप होता है। अगर आपके पास खत्म हो गया है, तो बाजार से खरीदकर ले आएं। अब टॉयलेट में डिश सोप डालें। यह सोप बाउल के नीचे तैरने लगेगा, क्योंकि इसका वजन ज्यादा होता है। टॉयलेट को खोलने के लिए ग्रीस वाले डिश सोप का इस्तेमाल करें। यह आसानी से कचरे को तोड़ने में मदद करते है।

इसे भी पढ़ें:इस एक ट्रिक की मदद से आप भी टॉयलेट की बंद नाली को खोलें

दोबारा डालें पानी

करीब 5-10 मिनट बाद सोप फंसे हुए कचरे को हटा देगा। इस दौरान पानी का लेवल भी कम हो जाएगा। अब दोबारा टॉयलेट में गर्म पानी डालें। आप कम से कम 2-3 बार गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। करीब 1-2 घंटे बाद टॉयलेट को फ्लश करें। आप पाएंगी कि टॉयलेट अनक्लॉग हो चुका है।(बाथरूम की शेल्फ को करें आर्गेनाइज)

ये भी जानें

अगर यह उपाय आजमाने से टॉयलेट अनक्लॉग नहीं हुआ है, तो प्लंज का इस्तेमाल करें। प्लंज को होल में रखें और तेजी से नीचे की ओर दबाएं और फिर ऊपर खींच लें। ऐसा कम से कम 4-5 बार करें। आप चाहें, तो ड्रेन स्नेक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह टॉयलेट को खोलने में मददगार है।

इन बातों का रखें ध्यान

toilet cleaning tips in hindi

  • अगर आप चाहती हैं कि टॉयलेट जाम न हो, इसके लिए आपको हफ्ते में कम से कम एक बार डीप क्लीनिंग जरूर करनी चाहिए।
  • हर दूसरे दिन टॉयलेट में गर्म पानी डालने से भी यह जल्दी जाम नहीं होता है।
  • आपको टॉयलेट में पेपर भी फ्लश नहीं करना चाहिए। इसके कारण भी टॉयलेट जाम हो जाता है।
  • टॉयलेट पॉट में बाल और शैंपू के पाउच डालने से बचें। ये सभी चीजें, टॉयलेट जाम होने का कारण बनती हैं।

HerZindagi Pride Month: LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे LGBTQIA Pride Month पेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा. #LivingWithPride

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP