बारिश के समय घर की सतह को निरंतर साफ और सूखी रखने के लिए नियमित तौर पर सफाई करनी चाहिए। छत, छत की नाली, बरामदे और छत के झरने को साफ करें। साथ ही पानी या बिजली की समस्याओं के लिए तैयार रहें। बारिश से पहले अपनी बिजली सप्लाई और पानी की जांच करें और उन्हें ठीक करवाएं। ऐसी ही घर में कई चीजें हैं, जिन्हें मानसून सीजन में देखभाल करने के लिए ये उपाय अपना सकते हैं।
मानसून का मौसम आ गया है और साथ ही लाया है ढेर सारी बारिश, ठंडी हवाएं और नमी। इस खूबसूरत मौसम का आनंद लेने के साथ-साथ, हमें अपने घरों का भी ध्यान रखना जरूरी है। बारिश और नमी से होने वाले नुकसान से बचने के लिए ये सावधानियां बरतनी चाहिए।
बारिश से पहले अपनी छत की अच्छी तरह से जांच कर लें और अगर कहीं भी दरारें या रिसाव हो तो उसे ठीक करवा लें। इसके साथ ही दीवारों में नमी से बचने के लिए, वेंटिलेशन पर ध्यान दें। खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें, ताकि हवा का आवागमन हो सके। वहीं, अरग दीवारों का रंग उधड़ रहा है या फफोले पड़ रहे हैं, तो मानसून शुरू होने से पहले इनमें नया रंग करवा लें।
उन जगहों को ध्यान से देखें जहां जलस्रोत या नाली हो सकती है। अगर कोई जल जमाव हो, तो उसे समय पर साफ करवाएं ताकि जल भवन के अंदर न पहुंचे। कीमती सामानों को नमी और पानी से बचाने के लिए एयर टाइट कंटेनर में रखें।
बारिश के दौरान बिजली गिरने का खतरा ज्यादा होता है। इसलिए, सभी बिजली के गैजेट्स को पावर सॉकेट से निकालकर रखें। बाथरूम या किचन जैसे गीले इलाकों में बिजली के गैजेट्स का इस्तेमाल न करें। इस बात को भी सुनिश्चित कर लें कि आपके घर की बिजली व्यवस्था ठीक से ग्राउंड है। ज्यादा बारिश होने पर जरूरी न होने पर घर से बाहर न जाएं।
इसे भी पढ़ें: Monsoon Skin Care: मानसून में बनी रहेगी चेहरे की सुंदरता अगर इन टिप्स को करेंगी फॉलो
बारिश के पानी को इकट्ठा करके आप इसका इस्तेमाल बाद में सिंचाई या घरेलू कामों के लिए कर सकते हैं। बारिश से पहले नालियों और गटरों की सफाई कर लें ताकि पानी जमा न हो और मच्छरों का प्रजनन न हो। घर में टपकते नल को ठीक करवा लें ताकि पानी बर्बाद न हो। बारिश के पानी से बचने के लिए जरूरी सामान और दस्तावेजों को पहली मंजिल पर रखें। वहीं, उन जगहों को ध्यान से देखें जहां जल स्रोत या नाली हो सकती है। अगर कोई जल जमाव हो, तो उसे समय पर साफ करवाएं ताकि पानी घर के अंदर न पहुंचे।
इसके साथ-साथ अपने घर के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट स्कीम बनाएं और उसे परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करें। डिजास्टर के मामले में सुरक्षित रहने के लिए जरूरी सामान और संसाधनों की व्यवस्था करें। बारिश के अवधि में खिड़कियों और दरवाजों को सुखे रखने के लिए उन्हें ठीक से बंद करें। अगर कोई ड्रेनेज प्रॉब्लम हो, तो उसे जल्दी से सुधारवाएं।
इसे भी पढ़ें: मानसून कैसे आता है? जानिए क्या है इसके पीछे की साइंस
बारिश के समय रसोई कैबिनेट को नियमित तौर से साफ और सूखे कपड़े से पोंछे। नम और गीले कपड़ों से उन्हें साफ करने से रसोई में मौजूद सामानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो सकता है। इसलिए, अगर आपके कैबिनेट लकड़ी के हैं, तो उन्हें बारिश के मौसम में नमी से बचाने के लिए मरम्मत करें। लकड़ी को नमी और फ्लूरिंग से बचाने के लिए सीलेंट लागाएं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।