शादी के बाद ऐसे करें ब्राइडल ज्वेलरी की केयर, हमेशा रहेगी नई जैसी

शादी के बाद अब आप इन टिप्स को फॉलो कर अपनी ब्राइडल ज्वेलरी को दोबारा स्टाइल कर सकती हैं।

how to store bridal jewellery after marriage in hindi

अपनी शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए हम कई तरह की खास तैयारियां भी करते हैं। अपने लुक को खास तरह से स्टाइल करने के लिए हम कई मार्केट्स भी एक्स्प्लोर करते है। वहीं शादी के बाद ब्राइडल ऑउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक सभी चीजें ऐसे ही पड़ी रह जाती है और एक समय के बाद धीरे-धीरे ऑउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक खराब होने लगती है।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि शादी के बाद आपको किस तरह से ब्राइडल ज्वेलरी का ख्याल रखना चाहिए ताकि वे सालों-साल नई जैसी रहे।

ऐसे कपड़े का करें इस्तेमाल

mal mal cloth

ज्वेलरी का अगर सही तरीके से ख्याल नहीं रखा गया तो ये बहुत तेजी से खराब होने लगती है। इसलिए आप अपनी ब्राइडल ज्वेलरी को मल-मल के कपड़े से कवर करके रखें। ऐसा करने से आपकी ज्व्लेरी सालों-साल नई जैसी रहेगी।

इसे भी पढ़ें :इन टिप्स से शादी के बाद भी ब्राइडल लहंगे को रखें कई सालों तक नए जैसा

इस चीज में करें स्टोर

ब्राइडल ज्वेलरी की देखभाल करने के लिए आपको सभी ज्वेलरी को साफ करके बॉक्स में रखना होगा। ध्यान रहे कि आप जबरदस्ती उसमें कुछ भी न भरे बल्कि एक-एक ज्व्लेरी के पीस को बॉक्स के हिसाब से सेट कर दें। (बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन)

jewellery box

बटर पेपर का करें इस्तेमाल

बटर पेपर का इस्तेमाल डायमंड ज्वेलरी का ख्याल रखने के लिए किया जाता है, लेकिन अगर आपके पास बटर पेपर नहीं है तो आप नोर्माल टिश्यू पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऐसे करें कवर

jewellery box set

बता दें कि आप अपनी ब्राइडल ज्वेलरी को कॉटन से लपेट कर रखें। ऐसा करने से आपकी ज्वेलरी लंबे समय तक नई जैसी रहे और आप तरह-तरह से उसे स्टाइल कर पाएं।

इसे भी पढ़ें :लहंगे पर लग जाए दाग या शादी के दिन चेहरे पर आ जाए पिंपल, हर दुल्हन को पता होने चाहिए ये Wedding Hacks

अन्य टिप्स

  • पानी से ज्वेलरी को दूर रखें।
  • साथ ही ज्वेलरी को परफ्यूम या बॉडी स्प्रे से दूर रखें। (भारी कपड़े धोने का आसान तरीका)
  • ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें मौजूद केमिकल्स आपकी ज्वेलरी का रंग फीका कर देते हैं।
  • हफ्ते में कम से कम 1 से 2 बार तक ज्व्लेरी को साफ करना बिल्कुल भी भूलें।

इसी के साथ बताई गई ये शादी के बाद ब्राइडल ज्वेलरी को स्टोर करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।Image Courtesy : kushals, nykaa, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP