10 Ways to Save Money in your Daily Life: इमरजेंसी के समय सेविंग्स ही काम आती हैं, इस बात में कोई दो राय नहीं है। लेकिन, पैसा बचाना जितना आसान लगता है उतना होता नहीं है। जी हां, पैसा बचाने के लिए कुछ जरूरतों और शौक को मारना पड़ता है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि यह आपने अक्सर ही घर में बड़े और बुजुर्गों से सुना होगा। वहीं, आजकल लोगों की यह समस्या है कि वह खर्चों के जंजाल में ऐसे फंसे हैं कि उनकी सैलरी बाद में आती है और खर्च की लिस्ट पहले तैयार होती है। कई बार तो खर्चों का जंजाल ऐसा मुंह फैलाता है कि महीने का आखिरी आने से पहले ही लोगों के अकाउंट खाली हो जाते हैं और वह अगली सैलरी का मुंह ताकने लगते हैं।
अगर आप भी सैलरी इन, सैलरी आउट वाले चक्रव्यूह में फंस गए हैं और 30 की उम्र क्रॉस कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। 30 की उम्र ऐसा मोड़ होती है जहां करियर और परिवार दोनों की जिम्मेदारियां बढ़ती हैं, ऐसे में फ्यूचर की प्लानिंग करना जरूरी हो जाता है। यही वह समय होता है जब सेविंग और स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग को अपनी आदत बना लेना चाहिए, वरना आने वाले समय में पछताना पड़ सकता है। अब सवाल उठता है कि आखिर किस तरह से सेविंग्स की जाएं, जिससे इच्छाएं और जरूरतें भी पूरी हो जाएं और पैसा भी बच जाए।
एक बीमारी आपका पूरा अकाउंट ही नहीं, बल्कि जीवनभर की सेविंग्स को खत्म कर सकती है। ऐसे में अगर आप समय पर हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करते हैं तो यह आपके और पूरे परिवार के लिए फायदेमंद हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: एक नहीं, कई तरह की होती है SIP...जानें कौन-सी हो सकती है वर्किंग वुमेन के लिए बेस्ट
अपना घर और गाड़ी लेने की चाहत हर किसी की होती है। लेकिन, नौकरी लगते ही घर और गाड़ी की प्लानिंग करने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखने की जरूरत होती है और इसमें सबसे पहले बैलेंसिंग आती है। ऐसे में नौकरी लगने के बाद पहले घर लेने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे फाइनेंशियल सिक्योरिटी आती है।
पैसा बचाने की शुरुआत शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट से की जा सकती है। शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट की मदद से आप कार, बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए पैसा जोड़ सकते हैं। इसके लिए आप SIP या म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
30 की उम्र में अक्सर लोग पार्टी और घूमने पर पैसा खर्च करते हैं। लेकिन, यह वह भी समय होता है जब आप रिटायरमेंट के बारे में सोचना शुरू करें। इसके लिए आप NPS जैसी स्किम में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
अगर आपको सैलरी बचाने में मुश्किल हो रही हैं, तो पहले अपनी जरूरतों और शौक को अलग-अलग करना सीखें। इसके बाद अपनी सैलरी का 50 प्रतिशत हिस्सा जरूरतों, 30 पसरेंट हिस्सा शौक और 20 प्रतिशत सेविंग्स के लिए रखें।
खर्चों को बढ़ाने में क्रेडिट कार्ड का बड़ा हिस्सा है। हम महीने भर बेपरवाह होकर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, जब उसका बिल भरने की बात आती है तो हमारा पूरा अकाउंट खाली हो जाता है।
किसी भी लग्जरी चीज को खरीदने से पहले 24 घंटे के नियम का पालन करें। इन 24 घंटों में सोचें कि आपको उस चीज की कितनी जरूरत है और अगर जरूरत नहीं है आपका उसे खरीदने का मकसद क्या है।
अक्सर सेल और डिस्काउंट्स के जाल में फंसकर हम अंधाधुन ऑनलाइन शॉपिंग कर लेते हैं, इससे बचना चाहिए।
30 की उम्र तक आते-आते कई लोग अपनी नौकरियों में कंफर्टेबल होने लगते हैं। ऐसे में कंफर्ट के साथ-साथ नई स्किल और कोर्स में भी इन्वेस्ट करें। ऐसा करने से आपकी फ्यूचर इनकम बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें: अपनी कम सैलरी में भी करना चाहते हैं बड़ी बचत, तो आज ही फॉलो करें ये टिप्स
अगर आप गोल्स बनाकर सेविंग्स करेंगी, तो ज्यादा से ज्यादा पैसा बचा सकती हैं। जैसे, 1 साल में 1 लाख की बचत या फिर हर जन्मदिन पर सेविंग्स से गोल्ड की ज्वेलरी या म्यूचुअल फंड आदि में इन्वेस्टमेंट।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।