मानसून का लगभग हर जगह शुरू हो चुका है। बारिश की वजह से हर किसी को तपती गर्मी से राहत मिली है। दरअसल, इस साल देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिला। इसलिए हर कोई बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। इस भीषण गर्मी से केवल इंसान ही नहीं बल्कि पौधों को भी बहुत नुकसान हुआ है।
कई लोग हैं, जो अपने फूलों के पौधे के मुरझाने की वजह से दुखी है। उन्हें लग रहा है कि अब उनके गार्डन में लगे फूलों वाले पौधे वापस हरे-भरे नहीं हो सकते। इसलिए उन्हें अब फिर से फूलों का पौधा खरीदना पड़ेगा। अगर आप भी मुरझाए हुए फूलों के पौधों से परेशान हो रहे हैं, तो चिंता न करें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, फूलों के पौधों का ख्याल रखने और उन्हें फिर से हरा-भरा रखने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे।
सूखे हुए पौधों को फिर से हरा भरा कैसे करें?
दालचीनी पाउडर - सूखे हुए पौधों को फिर से हरा-भरा करने का यह सबसे तरीका है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। गर्मी के कारण पौधे सूख जाते हैं और बेजान दिखने लगते हैं। इसलिए आप इसे फिर से ठीक करने के लिए दालचीनी पाउडर डाल सकते हैं।
- आपको पौधों की जड़ों में दालचीनी का पाउडर डालना है।
- इससे पेड़ों की जड़ें मजबूत होती है और उनमें फिर से पौधों को हरा-भरा करने की ताकत मिलती है।
- लेकिन अगर आपने गर्मी के मौसम में पौधे को पानी नहीं दिया है और यह पूरी तरह से सुख गया है, तो आप इसे फिर से ठीक नहीं कर सकते।
चावल का पानी
- चावल का पानी भी पौधों को फिर से हरा-भरा करने में मदद करता है।
- इसके लिए आपको एक लीटर गर्म पानी में एक मुट्ठी चावल डालना है।
- इसमें आप एक चम्मच सिरका और एक चम्मच सोडा मिलाएं।

- अब आप इस मिश्रण का पानी पौधों की जड़ों में डालें।
- इससे आपके पौधों की जड़ों को फिर से जीवन मिल जाएगा।
- यह सुखे हुए पौधे का ख्याल रखने का बेस्ट तरीका है।
लहसुन का पानी
गर्मियों के दौरान पौधों पर छोटे और खतरनाक कीड़ों का भी हमला होता है। भले ही यह आपको नजर न आए, लेकिन यह अंदर से आपके पौधों को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए आप इन कीड़ों को पौधों से दूर रखने के लिए लहसुन के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले लहसुन की कलियों को 30 मिनट तक गर्म पानी में भिगोकर रखें।
- फिर इस पानी को छान लें और इस पानी को थोड़ा-थोड़ा करके पौधों में डालें।
- इस पानी को बोतल में भरकर रोजाना पौधों पर स्प्रे भी कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों